मध्य प्रदेश में औबेदुल्लागंज से इटारसी के बीच राष्‍ट्रीय राजमार्ग-69 के खंड का निर्माण और उन्‍नयन किया गया

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने अपने ट्वीट्स में कहा कि मध्य प्रदेश में औबेदुल्लागंज से इटारसी के बीच एनएचडीपी चरण-3 के तहत राष्‍ट्रीय राजमार्ग-69 के खंड का निर्माण और उन्नयन किया गया है। इस 46 किलोमीटर लंबी इस राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना पर लगभग 600 करोड़ रुपये की लागत आई है।

यह भी पढ़ें :   अमरीका ने 2030 तक 450 गीगावॉट अक्षय ऊर्जा हासिल करने की भारत की प्रतिबद्धता की सराहना की

श्री गडकरी ने बताया कि यह खंड मध्य प्रदेश की राजधानी को नर्मदापुरम और इटारसी से जोड़ता है। उन्होंने कहा कि यह परियोजना यात्रियों के लिए लाभदायक है क्‍योंकि इससे यात्रियों को भोपाल पहुंचने में कम समय लगेगा।

****

एमजी/एएम/आईपीएस/जीआरएस