अनुपम कृतियों में रंगों का अद्भुत संयोजन-डॉ. कल्ला

अनुपम कृतियों में रंगों का अद्भुत संयोजन-डॉ. कल्ला
कला, साहित्य एवं संस्कृति मंत्री ने की कलाकारों एवं छायाकारों के प्रयासों की सराहना
जेकेके में राजस्थान दिवस पर आयोजित सात दिवसीय एग्जीबिशन का समापन
जयपुर, 05 अप्रेल। कला, साहित्य एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने राजस्थान दिवस के मौके पर जवाहर कला केन्द्र में आयोजित प्रदर्शनियों में कलाकारों और छायाकारों की कृतियों को अनुपम और विशिष्ट प्रकार की बताते हुए सभी प्रतिभागियों की सराहना की है। डॉ. कल्ला ने कहा कि सभी कलाकारों ने अद्भुत कलाकृतियां बनाई है, जिनमें बड़ी बारीकी के साथ रंगों का संयोजन किया है। सभी छायाचित्र, कलाकृतियां और पेंटिंग्स नव कलाकारों के लिए प्रेरणादायी और उपयोगी है।

यह भी पढ़ें :   केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर देशभर के मतदाताओं को शुभकामनाएँ दीं
डॉ. कल्ला ने सोमवार को जेकेके की सुकृति, सुरेख, अलंकार एवं सुदर्शन कला दीर्घाओं में राजस्थान दिवस के मौके पर आयोजित ‘विहंगम राजस्थान-छायाचित्र प्रदर्शनी‘, ‘सोणो राजस्थान कला-प्रदर्शनी‘ और चित्र एवं मूर्तिशिल्प शिल्प प्रदर्शनियों के समापन अवसर पर ये उद्गार व्यक्त किए।
  कला, साहित्य एवं संस्कृति मंत्री ने मौके पर मौजूद कलाकारों, छायाकारों एवं कला मर्मज्ञों से पेंटिंग्स और छायाचित्रों के कला पक्ष पर संवाद भी किया। डॉ. कल्ला ने इस दिवसीय प्रदर्शनी के आयोजन के लिए कला, साहित्य एवं संस्कृति विभाग, ललित कला अकादमी और पर्यटन विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए बधाई दी। इस मौके पर कला, साहित्य एवं संस्कृति विभाग की शासन सचिव श्रीमती मुग्धा सिन्हा, ललित कला अकादमी के सचिव डॉ. रजनीश हर्ष एवं प्रदर्शनी अधिकारी श्री विनय शर्मा के अलावा कलाकार, छायाकार एवं कला प्रेमी उपस्थित रहे।