भारत में कोविड-19 के सक्रिय मामले और घटकर 13 लाख से कम (12,31,415) हुए, ऐसा 57 दिनों के बाद हुआ

भारत में कोविड-19 के सक्रिय मामले और घटकर 13 लाख से कम (12,31,415) हुए, ऐसा 57 दिनों के बाद हुआ

पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 72,287 की कमी आयी

लगातार दूसरे दिन नये मामलों की संख्या एक लाख से कम

पिछले 24 घंटे में 92,596 नये मामले दर्ज किए गए

यह भी पढ़ें :   अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के 8वें संस्करण के लिए "मानवता के लिए योग" को शीर्षक के रूप में चुना गया है

देश में अब तक कुल 2,75,04,126 लोग कोविड-19 से उबरे

पिछले 24 घंटे में 1,62,664 लोग कोविड-19 से उबरे

लगातार 27वें दिन बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या दैनिक नये मामलों की संख्या से ज्यादा

रिकवरी रेट बढ़कर 94.55 प्रतिशत हुआ

साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट इस समय 5.66 प्रतिशत

दैनिक पॉजिटिविटी रेट 4.66 प्रतिशत, लगातार 16वें दिन 10 प्रतिशत से कम

यह भी पढ़ें :   पहला कोलंबो सिक्योरिटी कॉन्क्लेव वर्चुअल वर्कशॉप

जांच की क्षमता में काफी वृद्धि – अब तक कुल 37.01 करोड़ जांच की गयी

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक लोगों को टीके की 23.9 करोड़ खुराक दी गयीं