National News: भारत बायोटेक कंपनी की सुरक्षा व्यवस्था सीआईएसएफ ने संभाली

देश की प्रमुख दवा निर्माता कंपनी भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड (बीबीआईएल) के परिसर की सुरक्षा की जिम्मेदारी अब केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने संभाल ली है। कंपनी परिसर में अर्धसैनिक बल के एक इंस्पेक्टर-रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में 64 कर्मियों की एक टुकड़ी तैनात की गई है। को शामिल किया जाएगा।
मंगलवार को सीआईएसएफ के एक बयान में दक्षिणी क्षेत्र सीआईएसएफ महानिरीक्षक अंजना सिन्हा ने कहा कि भारत बायोटेक एक भारतीय जैव-प्रौद्योगिकी कंपनी है, जो दवा की खोज, निर्माण, वैक्सीन, जैव-चिकित्सीय, फार्मास्यूटिकल्स और स्वास्थ्य संबंधी उत्पादों के निर्माण करती है। उन्होंने कहा कि किसी भी आतंकवादी खतरे या गड़बड़ी की कोशिश को नाकाम करने के लिए सीआईएसएफ के जवान चौबीस घंटे जवान तैनात रहेंगे।