कमलेश प्रजापत को केन्द्रीय गृहमंत्री से निष्पक्ष सीबीआई जाँच हेतु लिखा पत्र – सांसद डॉ.किरोड़ी लाल मीना

कमलेश प्रजापत को केन्द्रीय गृहमंत्री से निष्पक्ष सीबीआई जाँच हेतु लिखा पत्र
राज्यसभा सांसद डॉ.किरोड़ी लाल मीना ने राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ राजस्थान की मांग पर सीबीआई जाँच स्वीकृत करवाने अमित शाह को पत्र लिख कर निष्पक्ष जाँच करवाने की मांग

राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ राजस्थान द्वारा बाड़मेर चर्चित कमलेश प्रजापत फर्जी एनकाउंटर में कुम्हार समाज द्वारा 40 दिन पूर्ण प्रयास व मांग पर राजस्थान सरकार की ओर से केन्द्रीय गृहमंत्री, गृह मंत्रालय भारत सरकार को 31 मई, 2021 को सीबीआई जाँच करवाने का प्रस्ताव भेजे जाने के बाद केन्द्र से जल्द सीबीआई जाँच के आदेश कराने के लिए राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ राजस्थान की तरफ से प्रदेश व्यापी सांसद संवाद कार्यक्रम के आह्वान पर राजस्थान प्रभारी सुरेश प्रजापति, प्रदेश अध्यक्ष बत्ती लाल फुलवाड़ा, प्रदेश मुख्य महासचिव अमर सिंह सलावद ने राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीना एक प्रतिनिधि मण्डल के द्वारा पत्र प्रस्तुत कर बाड़मेर के कमलेश प्रजापत की फर्जी एनकाउंटर के बारे में अवगत करवाया और बताया गया कि अभी तक केन्द्रीय गृह मंत्री द्वारा सीबीआई के जाँच के आदेश की स्वीकृति नहीं दी है। डॉ. किरोड़ी लाल मीना पीडि़त परिवारों के हितेशी है उनसे शीघ्र ही केन्द्रीय गृहमंत्रालय से जल्द सीबीआई जाँच के आदेश जारी करवाने की मांग को लेकर एक मांग पत्र सौंपा।
राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ के राजस्थान प्रभारी सुरेश प्रजापति ने बताया कि जिला सवाई माधोपुर , करौली सहित समस्त राजस्थान के प्रजापति समाज की मांग पर राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीना ने केन्द्रीय $गृहमत्री अमित शाह को पत्र भेजकर कमलेश प्रजापत फर्जी एनकाउंटर में जल्द से जल्द सीबीआई जाँच के आदेश जारी करने की सिफारिश की है। सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया के केन्द्रीय गृहमंत्री को सीबीआई जाँच करवाने के पत्र को भेजने पर समस्त सवाई माधोपुर -करौली व समस्त राजस्थान की प्रजापति समाज के समाजबन्धु व सर्व समाज सहित समाज के सभी संगठनों व राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ राजस्थान की समस्त टीम व राजस्थान प्रभारी सुरेश प्रजापति, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामसिंह अजीजपुर, प्रदेश अध्यक्ष बत्तीलाल फुलवाड़ा, प्रदेश मुख्य महासचिव अमर सिंह सलावद, प्रदेश सह प्रचारमंत्री रामजीलाल गंगापुर सिटी, जिला मुख्य संयोजक गोपाल टोक्सी, युवा जिला अध्यक्ष राकेश प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष दीपक पार्षद, जिला मिडिया प्रभारी पुरूषोत्तम प्रजापति, तहसील अध्यक्ष गजानंद प्रजापति, प्रदेश सचिव पूरण ठेकेदार, आदि सभी प्रजापति समाज बन्धुओं ने राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीना का आभार प्रकट किया है। सुरेश प्रजापति ने कहा कि अब तक राजस्थान के 16 सांसदों के द्वारा उक्त मामले की सीबीआई जाँच के लिए अभिशंषा पत्र केन्द्रीय गृहमंत्री को भिजवाये जा चुके है।