केंद्रीय रेलवे, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने रेल भवन, इलेक्ट्रॉनिक्स निकेतन व संचार भवन में आज कार्यभार ग्रहण किया

केंद्रीय रेलवे, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने रेल भवन, इलेक्ट्रॉनिक्स निकेतन व संचार भवन में आज कार्यभार ग्रहण किया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का विजन गरीब, हाशिये पर मौजूद समुदायों, किसानों, मध्यम वर्ग, युवा, महिलाओं और समाज के कमजोर वर्गों के जीवन में बदलाव लाना है : श्री अश्विनी वैष्णव

रेलवे, संचार और प्रौद्योगिकी सभी भारतीयों के जीवन को प्रभावित करती है, मैं प्रधानमंत्री के विजन को पूरा करने के लिए काम करूंगा : श्री अश्विनी वैष्णव

यह भी पढ़ें :   किसान हित में सरकार का बड़ा फैसला

केंद्रीय रेलवे, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने 8 जुलाई, 2021 को रेल भवन के बाद इलेक्ट्रॉनिक्स निकेतन एवं संचार भवन में कार्यभार ग्रहण कर लिया।

श्री अश्विनी वैष्णव (1970 में जन्मे) ओडिशा से राज्यसभा सदस्य हैं। उन्होंने सुंदरगढ़, बालासोर, कटक और गोवा के लोगों की सेवा की है। उन्होंने आईआईटी कानपुर से प्रौद्योगिकी में मास्टर डिग्री और व्हार्टन से एमबीए की डिग्री हासिल की है। वह प्रौद्योगिकी, वित्त में कौशल और समाज के कमजोर तबकों के लिए इसके इस्तेमाल का एक संयोजन साथ में लाते हैं। उनका अंत्योदय के दर्शन यानी समाज के कमजोर तबकों के जीवन में बदलाव लाने में दृढ़ विश्वास है।

यह भी पढ़ें :   तालिबान के कब्जे से जब रूस, चीन और पाकिस्तान खुश है तथा बांग्लादेश चुप है, तब अफगानिस्तान में भारत अपनी सेना क्यों भेजे?

 

 

https://i0.wp.com/static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001HT4X.jpg?w=618&ssl=1

 

https://i0.wp.com/static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002190W.jpg?w=618&ssl=1