सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

रविवार- 18- जुलाई- 2021

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें
=============================

1 देश में अब तक लगे 40 करोड़ से अधिक टीके, पिछले 24 घंटे में दी गईं 46 लाख से अधिक खुराकें
2 सावधान! कोविड पॉजिटिव मरीजों में बढ़े TB के मामले, सरकार ने जारी की एडवाइजरी
3 एयर इंडिया को बेचने की ख़बरों पर भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने नरेंद्र मोदी सरकार को निशाने पर लिया है और कहा है कि एयर इंडिया मोदी सरकार की जागीर नहीं है जो दिवालियापन दूर करने के लिए बेच दिया जाए।
4 तीसरी लहर की आहट तो नहीं? केरल में कोरोना के 16148 नए मामले, एक महीने में सबसे ज्यादा
5 दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 59 नए मामले सामने आए हैं और चार लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 91 लोग स्वस्थ भी हो गए
6 मॉनसून सत्र को हंगामे की ‘बौछारों और गरज’ से बचाने की बनी रणनीति, सभापति ने बुलाई थी बैठक
7 फ्रांस ने कोविशील्ड की खुराक लेनेवाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को रविवार से देश में आने की दी अनुमति
8 किसान मोर्चा ने जारी किया ‘पीपुल्स व्हिप’- संसद में उठाएं किसानों की मांग, न करें वॉक आउट
9 PM मोदी के साथ शरद पवार की मुलाकात पर NCP की सफाई, नवाब मलिक बोले- नदी के दो छोर कभी नहीं मिल सकते
10 पवार साहब गुगली फेंकने में माहिर हैं. वे ऐसी गुगली कई बार फेंक चुके हैं. तो इसके बारे में चिंता की कोई बात नहीं’, NCP प्रमुख और पीएम मोदी की बैठक पर बोले सुशील कुमार शिंदे
11 ‘पावर साहब से मिलूंगा तब उनसे बात करुंगा’, शरद पवार और पीएम मोदी की मुलाकात पर बोले संजय राउत
12 पंजाब कांग्रेस का संकट : कैप्टन ने आलाकमान का फैसला तो माना, अपनी शर्तें भी रखीं, सब ठीक रहा तो सिद्धू की टीम में चार कार्यकारी प्रधानों का चयन कैप्टन की मर्जी से होगा
13 कैप्‍टन अमरिंदर का नवजोत सिद्धू से मिलने से इन्‍कार, रावत के आग्रह काे ठुकराया, कहा- पहले माफी मांगें
14 कर्नाटक: इस्तीफे की अटकलों के बीच येदियुरप्पा ने 26 जुलाई को विधायक दल और मंत्रियों की बैठक बुलाई
15 राजस्थान:बीजेपी में आर-पार की लड़ाई ठनी? वसुंधरा राजे गुट के कद्दावर नेता पुर्व मंत्री रोहिताश शर्मा को बीजेपी ने 6 साल के लिए पार्टी से निकाला
16 एक साथ तीन बहनों ने पास की राजस्थान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस परीक्षा, पिता बोले- ‘बेटियां भार नहीं, आधार हैं
17 बिहार: आईएएस अधिकारी ने मुख्यमंत्री नितीश कुमार के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, थाने में चार घंटे करना पड़ा इंतजार
18 यूपी: कांवड़ संघों से योगी सरकार की बातचीत के बाद कांवड़ यात्रा रद्द करने का लिया फैसला
19 नागालैंड सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए नया फरमान जारी किया है। शनिवार को यहां सरकार ने कहा कि वैसे कर्मचारी जो सचिवालय और डायरेक्टरेट कार्यालय में पदस्थापित हैं उनको सैलरी लेने के लिए वैक्सीन सर्टिफिकेट दिखाना होगा
20 SL vs IND: आज से वन-डे का घमासान, श्रीलंकाई टीम से भिड़ेंगे धवन के धुरंधर,मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद तीन बजे शुरू होगा।
21 ब्रिटेन में कोरोना की तीसरी लहर में 6 महीने बाद सबसे ज्यादा नए केस, 1200 से ज्यादा एक्सपर्ट्स ने चेताया-,’पाप’ होगा पूरी तरह लॉकडाउन हटाना
शुक्रवार को 51,870 नए केस आए, स्वास्थ्य मंत्री भी हुए कोरोना पॉजिटिव