₹73.5 महंगी हुई कमर्शियल गैस सिलेंडर

₹73.5 महंगी हुई कमर्शियल गैस सिलेंडर

अगस्त महीने के पहले दिन ही लोगों को महंगाई का एक और झटका लगा है. दरअसल सरकारी तेल कंपनियों ने आज 1 अगस्त से एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी की है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने 19 Kg कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 73.5 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है. दिल्ली में 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 1,500 रुपये से बढ़कर 1623 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है.

यह भी पढ़ें :   भारत और इजराइल ने कृषि क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की

हालांकि, घरेलू उपयोग वाले 14.2 किग्रा बिना सब्सिडी की रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा नहीं किया गया है. इस हिसाब से दिल्ली में 14.2 किग्रा बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 834.50 रुपये है. गौरतलब है कि जुलाई में तेल कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का दाम 25.50 रुपये की बढ़ोतरी की थी.