नीरज चोपड़ा को बड़ा तोहफा! हर साल 7 अगस्त को मनाया जाएगा ‘जेवलिन थ्रो डे’

नीरज चोपड़ा को बड़ा तोहफा! हर साल 7 अगस्त को मनाया जाएगा ‘जेवलिन थ्रो डे’

देश के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा. यह ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में भारत का पहला स्वर्ण पदक था. वहीं, व्यक्तिगत इवेंट में नीरज गोल्ड जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी बने थे. उनसे पहले अभिनव बिंद्रा ने 2008 के बीजिंग ओलंपिक में निशानेबाजी में स्वर्ण पदक जीता था. नीरज की उस उपलब्धि से पूरा देश खुश है. उन पर इनामों की बरसात हो रही है. वहीं, पूरा देश अपने इस हीरो का सम्मान कर रहा है. इसी लिस्ट में अब एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया का भी नाम जुड़ गया है.

यह भी पढ़ें :   डॉ. मनसुख मांडविया ने लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर दिवस समारोह की अध्यक्षता की

एएफआई ने नीरज चोपड़ा की इस ऐतिहासिक कामयाबी को यादगार बनाने का फैसला किया. इसके लिए उन्होंने 7 अगस्त का दिन तय किया है. अब हर साल 7 अगस्त जेवलिन थ्रो डे के रूप में मनाया जाएगा. इस दिन पूरे देश में जेवलिन थ्रो के टूर्नामेंट कराए जाएंगे. एएफआई के इस तोहफे से नीरज भी काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि मैं अपने देश के लिए प्रेरणा बन पाया हूं. यह मेरे अलावा बच्चों के लिए भी सम्मान की बात है. उन्हें अपना खेल दिखाने का मौका मिलेगा. इससे जूनियर खिलाड़ियों को जरूर फायदा होगा.