ISIS के समर्थन में बोलने वाली 2 महिलाएं गिरफ्तार

ISIS के समर्थन में बोलने वाली 2 महिलाएं गिरफ्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आज केरल के कन्नूर जिले में आतंकी संगठन संबंध रखने के आरोप में 2 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है. इन महिलाओं पर आईएसआईएस के समर्थन में सोशल मीडिया के जरिए संदेश फैलाने का आरोप है.

माना जा रहा है कि गिरफ्तार की गईं दोनों महिलाएं कथित तौर पर एक ऐसे समूह का हिस्सा थीं, जो नए सदस्यों को कट्टरपंथी बनाने और भर्ती करने के लिए विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रचार किया करती थीं.

यह भी पढ़ें :   मंत्रिमंडल ने पीएम गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान (एनएमपी) को मंजूरी दी; महायोजना के कार्यान्वयन का मार्ग प्रशस्त हुआ

एनआईए ने कन्नूर से 2 महिलाओं को कथित तौर पर आईएसआईएस के समर्थन में सोशल मीडिया के जरिए संदेश फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. एनआईए की दिल्ली टीम ने आज कन्नूर से शिफा हैरिस और मिशा सादिक को गिरफ्तार किया. आज सुबह इन महिलाओं को उनके घर से गिरफ्तार किया गया. अब उन्हें दिल्ली ले जाया जाएगा. आरोपी महिलाओं ने सोशल मीडिया पर कई ग्रुप बना रखे थे और आईएस के समर्थन में संदेश फैला रही थीं.