पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर की इमारत का जीर्णशीर्ण होना दुर्भाग्यपूर्ण।

ब्रह्मा मंदिर की इमारत जीर्णशीर्ण:
20 अगस्त को जब केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव पुष्कर स्थित ब्रह्मा मंदिर के दर्शन करने पहुंचे तो मंदिर के पुजारी कृष्ण गोपाल वशिष्ठ ने एक ज्ञापन दिया। इस ज्ञापन में यादव को बताया गया कि ब्रह्मा मंदिर की इमारत जीर्णशीर्ण अवस्था में है और बरसात के दिनों में मंदिर परिसर की छत से पानी टपकता है। परिसर में बने कमरों के दरवाजे टूटे हैं और दीवारों से प्लास्टर गिर रहा है। यहां तक कि मंदिर का गुंबद भी जीर्णशीर्ण स्थिति में है। मंदिर की इमारत की मरम्मत के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता वाली प्रबंधक कमेटी से भी कहा गया, लेकिन इस कमेटी ने भी मरम्मत कराने में असमर्थता प्रकट की है। यादव को बताया गया कि मंदिर की इमारत केंद्रीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अधीन आती है। ऐसे में इमारत की मरम्मत की अनुमति इस विभाग से मिलनी है। लेकिन जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित के बार बार प्रयासों के बाद भी केंद्रीय सरकार से अनुमति नहीं मिली है। यादव से कहा गया कि वे केंद्र सरकार में मंत्री हैं, इसलिए पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग से ब्रह्मा मंदिर की इमारत की अनुमति दिलवाई जाए। यादव ने कहा कि मेरी जानकारी यह मामला पहली बार आया है, अब ज्यादा इंतजार करने की जरुरत नहीं होगी। ब्रह्मा मंदिर की जीर्णशीर्ण स्थिति के बारे में और अधिक जानकारी मोबाइल नम्बर 7014765558 पर पुजारी कृष्ण गोपाल वशिष्ठ से ली जा सकती है।