तालिबानी यदि कश्मीर पर काबिज हुए तो महबूबा मुफ्ती का क्या होगा?

तालिबानी यदि कश्मीर पर काबिज हुए तो महबूबा मुफ्ती का क्या होगा?
============
जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री रही महबूबा मुफ्ती का कहना है कि जिस प्रकार तालिबान के लड़ाकों ने लंबे संघर्ष के बाद अफगानिस्तान से अमरीका के सैनिकों को भगा दिया उसी प्रकार एक दिन भारतीय फौज को भी कश्मीर छोडऩा पड़ेगा। हालांकि यह कथन महबूबा के लिए मुंगेरीलाल के हसीन सपने जैसा हैं, लेकिन यदि कश्मीर पर तालिबानियों का कब्जा हो जाता है तो महबूबा मुफ्ती का क्या होगा? जो तालिबान अफगानिस्तान में लड़कियों के घरों से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा रहा है, क्या उस तालिबान के शासन में महबूबा कश्मीर में राजनीति कर पाएंगी? असल में अनुच्छेद 370 के हटने के बाद कश्मीर घाटी में भी महबूबा का प्रभाव खत्म सा हो गया है, इसलिए सिर्फ मीडिया में बने रहने के लिए महबूबा ऐसे बयान देती रहती हैं, लेकिन इस बार तालिबानियों का समर्थन कर महबूबा ने आत्मघाती निर्णय ले लिया है। जब पूरी दुनिया अफगानिस्तान में महिलाओं की दुर्दशा को लेकर चिंतित हैं, तब महिला होते हुए भी महबूबा को तालिबानियों का राज अच्छा लग रहा है। तालिबानियों के जुल्मों से तंग आकर अफगानिस्तान से मुस्लिम महिलाएं भी भारत आ रही हैं ऐसे में तालिबान का समर्थन कर महबूबा ने महिलाओं के जख्मों पर नमक छिड़का है। यदि तालिबानियों से इतना ही प्रेम है तो महबूबा को कुछ दिनों के लिए अफगानिस्तान में रहना चाहिए। महबूबा को भारत और अफगानिस्तान में फर्क पता चल जाएगा।