सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तहत चंडीगढ़ स्थित क्षेत्रीय आउटरीच ब्यूरो द्वारा “आजादी का अमृत महोत्सव” से संबंधित दो – दिवसीय प्रसार कार्यक्रम का आयोजन

भारत सरकार देश की आजादी के 75वेंवर्ष के अवसर पर “आजादी का अमृत महोत्सव” मना रही है।सूचना और प्रसारण मंत्रालय के तहतचंडीगढ़ स्थित क्षेत्रीय आउटरीच ब्यूरो (आरओबी)26 और 27 अगस्त 2021को चंडीगढ़ में एक दो-दिवसीयसंपर्क (आउटरीच) कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है।

 

चंडीगढ़ स्थित नेहरू युवा केंद्र संगठन (एनवाईकेएस) के राज्य निदेशकश्री बिक्रम सिंह गिल26 अगस्त,2021 को चंडीगढ़ के बुरैल गांव में इस प्रसार कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। चंडीगढ़ स्थित नेहरू युवा केंद्र संगठन की जिला युवा अधिकारी सुश्री संजना वत्स के नेतृत्व में एनवाईकेएस औरएनएसएस स्वयंसेवक भी विभिन्न गतिविधियों में भाग लेंगे। 27 अगस्त कोचंडीगढ़नगर निगम के महापौर श्री रविकांत शर्माद्वाराहरी झंडी दिखाकरचंडीगढ़ की सुखना झीलसे एक ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन’की शुरुआत की जाएगी।

यह भी पढ़ें :   राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित हुआ राज्य स्तरीय कार्यक्रम - बालिकाएं अवनि जैसे देश और विश्व में अपना नाम रोशन करें - महिला एवं बाल विकास मंत्री

 

चित्रकारी प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, देशभक्ति गीत प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, फिट इंडिया फ्रीडम रन, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायकों को सम्मानित करने जैसी गतिविधियां कल से शुरू होने वाले इस प्रसार कार्यक्रम का हिस्सा हैं। जिले में स्वतंत्रता संग्राम, प्रमुख घटनाओं और ऐतिहासिक स्थानों के बारे में व्याख्यान भी आयोजित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें :   मत्स्य विभाग ने खारे पानी के मत्‍स्‍यपालन के लिए गुणवत्‍तापूर्ण बीज उत्‍पादन पर वेबिनार आयोजित किया

 

 

*********

एमजी / एएम / आर