भारत ने अफगानिस्‍तान को चीनी भेजना किया बंद, कारोबारियों ने रद्द कर दिए निर्यात ऑडर्स

भारत ने अफगानिस्‍तान को चीनी भेजना किया बंद, कारोबारियों ने रद्द कर दिए निर्यात ऑडर्स

अफगानिस्तान में मौजूदा हालात को देखते हुए भारतीय कारोबारियों की ओर से पड़ोसी देश को चीनी का निर्यात फिलहाल बंद कर दिया गया है. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि भारतीय व्यापारियों ने अफगानिस्‍तान के लिए चीनी के सभी निर्यात ऑर्डर रद्द करने की सूचना दी है. अफगानिस्तान भारतीय चीनी निर्यात के लिए शीर्ष तीन देशों में से एक है. भारतीय व्‍यापारी हर साल करीब 6-7 लाख टन चीनी का निर्यात अफगानिस्‍तान को करते हैं. बता दें कि तालिबान ने अफगानिस्तान में सरकार को बेदखल कर दिया है और काबुल पर कब्जा करने के बाद देश का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया है.

यह भी पढ़ें :   सीसीआई ने टीपीजी द्वारा बिजीबीज लॉजिस्टिक्स में हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दी

आंकड़ों के अनुसार, सितंबर में समाप्त होने वाले चीनी सत्र 2020-21 में अब तक देश से करीब साढ़े 6 लाख टन चीनी का निर्यात किया जा चुका है. चीनी का मौसम अक्टूबर से सितंबर तक चलता है. खाद्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव सुबोध कुमार सिंह ने कहा कि अफगानिस्तान को हमारा चीनी निर्यात वहां की मौजूदा स्थिति के कारण प्रभावित हुआ है. कुछ ऑर्डर रद्द कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि नई व्यवस्था के तहत सामान्य स्थिति बहाल हो जाने के बाद अफगानिस्तान को चीनी का निर्यात अगले सत्र में फिर से शुरू हो जाना चाहिए.