रूस की सुरक्षा परिषद के सचिव श्री निकोलोई पेत्रुशेव ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की

रूस की सुरक्षा परिषद के सचिव महामहिम श्री निकोलोई पेत्रुशेव ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।

श्री पेत्रुशेव ने प्रधानमंत्री को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और विदेश मंत्री के साथ हुए अपने सार्थक विचार विमर्श की जानकारी दी तथा भारत के साथ ‘विशेष और विशिष्ट रणनीतिक साझेदारी’ को और ज्यादा प्रगाढ़ बनाने के प्रति रूस की दृढ़ प्रतिबद्धता व्यक्त की। प्रधानमंत्री ने क्षेत्र में हो रहे बड़े बदलावों के समय सचिव पेत्रुशेव के नेतृत्व में रूसी प्रतिनिधिमंडल के भारत की यात्रा पर आने की सराहना की।

यह भी पढ़ें :   केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने महाराष्ट्र के सांगली में 2,334 करोड़ रुपये लागत की दो राजमार्ग परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित कीं

 

उन्होंने सचिव पेत्रुशेव से कहा कि भारत-रूस साझेदारी पर निरंतर ध्यान देने के लिए वह राष्ट्रपति पुतिन को उनकी ओर से धन्यवाद दें। उन्होंने यह भी कहा कि वह निकट भविष्य में द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन के लिए राष्ट्रपति पुतिन का भारत में स्वागत करने को उत्सुक हैं।

*****

 

यह भी पढ़ें :   रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार ने नई दिल्ली में आयोजित शीर्ष समिति की बैठक के दौरान डेफएक्सपो 2022 की तैयारियों की समीक्षा की

एमजी/एएम/आरके/वाईबी