विभिन्न राज्यों से राज्यसभा के लिए उपचुनाव

नीचे दिए गए विवरण के अनुसार विभिन्न राज्यों से राज्यसभा में छह आकस्मिक रिक्तियां हैं: –

 

राज्‍य

सदस्‍य का नाम

रिक्ति का कारण

रिक्ति की ति‍थि

कार्यकाल की समाप्ति

पश्चिम बंगाल

श्री मानस रंजन भुनिया

त्‍यागपत्र

06.05.2021

18.08.2023

असम

श्री बिस्वजीत दईमारी

त्‍यागपत्र

10.05.2021

09.04.2026

तमिलनाडु

थिरू के.पी. मुनुसामी

त्‍यागपत्र

07.05.2021

02.04.2026

तमिलनाडु

थिरू आर. वैथिलिंगम

त्‍यागपत्र

07.05.2021

29.06.2022

महाराष्‍ट्र

श्री राजीव शंकरराव सातव

मृत्‍यु

16.05.2021

02.04.2026

मध्‍यप्रदेश

श्री थावरचंद गहलोत

त्‍यागपत्र

07.07.2021

02.04.2024

 

आयोग ने निम्नलिखित कार्यक्रम के अनुसार उपरोक्त रिक्ति को भरने के लिए उपर्युक्‍त राज्‍यों से राज्‍ससभा के लिए छह उप-चुनाव कराने का निर्णय लिया हैः –

यह भी पढ़ें :   नंदा देवी एक्सप्रेस ट्रेन के AC कोच में लगी आग, यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकला

 

क्रम संख्या

कार्यक्रम

तिथियां

1.

अधिसूचना जारी

15 सितम्‍बर, 2021 (बुधवार)

2.

नामांकन की अंतिम तिथि

22  सितम्‍बर, 2021 (बुधवार)

3.

नामांकन पत्रों की जांच

23  सितम्‍बर, 2021 (बृहस्‍पतिवार)

4.

उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि

27  सितम्‍बर, 2021 (सोमवार)

5.

मतदान की तिथि

04 अक्‍टूबर, 2021 (सोमवार)

6.

मतदान का समय

09:00 पूर्वाह्न- 04:00 अपराह्न

7.

मतगणना

04 अक्‍टूबर, 2021 (सोमवार) 05:00 अपराह्न

8.

तिथि जिसके पहले चुनाव संपन्न होगा

06 अक्‍टूबर, 2021 (बुधवार)

 

 

निर्वाचन आयोग द्वारा कोविड -19 के व्यापक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं,  साथ ही निर्वाचन आयोग द्वारा हाल में 04.09.2021 को प्रेस नोट के पैरा-13 में शामिल दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं, जो लिंक https://eci.gov.in/files/file/13681-schedule-to-fill-casual-vacancy-and-adjourned-poll-in-the-assembly-constituencies-regarding/ पर उपलब्ध हैं। ये पूरी चुनाव प्रक्रिया के दौरान सभी व्यक्तियों के लिए यथाप्रयोज्‍य लागू हैं।

यह भी पढ़ें :   तो अपनी दादी श्रीमती इंदिरा गांधी की नीतियों पर अमल क्यों नहीं कर रहे राहुल गांधी।

संबंधित राज्‍यों के मुख्य सचिवों को उपर्युक्‍त चुनाव कराने के लिए प्रबंध करते समय कोविड-19 के नियंत्रण संबंधी उपायों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए राज्‍य के एक वरिष्ठ अधिकारी को तैनात करने का निर्देश दिया जा रहा है।

*****

एमजी/एएम/एसकेएस/जीआरएस