श्री नितिन गडकरी का कहना है कि सरकार कारोबार के अनुकूल और परेशानी से मुक्त वातावरण बनाने की दिशा में अपनी नीतियों को फिर से परिवर्तन करके उद्योग का समर्थन करने में सबसे आगे रही है

केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने कहा है कि सरकार कारोबार के अनुकूल और परेशानी से मुक्त वातावरण बनाने की दिशा में अपनी नीतियों में फिर से परिवर्तन करके उद्योग का समर्थन करने में सबसे आगे रही है। “ईज ऑफ बिजनेस फॉर ड्राइविंग इनवेस्टमेंट इन रोड्स एंड हाइवे सेक्टर” पर एक वेबिनार को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महामारी के कारण लोगों के स्वास्थ्य और राष्ट्र की अर्थव्यवस्था दोनो ही मामलों में हम बेहद चुनौतीपूर्ण समय से गुजर रहे हैं।  हालांकि, अब लगता है कि दुनिया भर में धीरे-धीरे सकारात्मकता आ रही है। माननीय मंत्री ने कहा कि सड़क और राजमार्ग मंत्रालय की विभिन्न पहल और योजनाएं इस तरह के प्रयासों में की गयी कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में सरकार के इस त्वरित और सकारात्मक दृष्टिकोण से सरकारी परियोजनाओं के तेजी के साथ कार्यान्वयन में वृद्धि हुई है।

श्री गडकरी ने कहा कि अच्छी तरह से विकसित बुनियादी ढांचे के अनेक लाभ हैं। सबसे पहले, यह आर्थिक गतिविधि के स्तर को बढ़ाता है, यह सरकार के राजस्व आधार में सुधार करता है, और अंत में यह सुनिश्चित करता है कि किया गया खर्च उत्पादक क्षेत्रों पर केंद्रित है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी की वजह से भारत में मंदी आयी, लेकिन सभी क्षेत्रों में सरकार की सहायक नीतियों और सभी हितधारकों की प्रतिबद्धता के कारण, 2021-22 की पहली तिमाही में भारत की जीडीपी 20.1 प्रतिशत की रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंच गयी। उन्होंने कहा कि सरकार ने 2025 तक निवेश के लिए बुनियादी ढांचे के लिए लगभग 1.4 लाख करोड़ डॉलर आवंटित करके अर्थव्यवस्था को एक बड़ा सहारा दिया है।

यह भी पढ़ें :   केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना (नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम) को अगले पांच वर्षों के लिए जारी रखने की मंजूरी दी

श्री गडकरी ने कहा कि 100 लाख करोड़ रुपये से अधिक की ‘गति शक्ति’ योजना के राष्ट्रीय मास्टर प्लान में समग्र और एकीकृत बुनियादी ढांचे के विकास पर ध्यान केन्द्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि गति शक्ति मास्टर प्लान राष्ट्रीय बुनियादी ढांचा पाइपलाइन कार्यक्रम के लिए रूपरेखा तैयार करेगा और इसका उद्देश्य सामान लाने ले जाने की लागत में कटौती और आपूर्ति श्रंखला में सुधार करके भारतीय उत्पादों को अधिक प्रतिस्पर्धी बनाना है। उन्होंने कहा कि भारत में राजमार्ग क्षेत्र प्रदर्शन और नवाचार में सबसे आगे रहा है और सरकार ने निजी डेवलपर्स के हितों का नवीकरण कर देश में सड़कों के निर्माण में तेजी लाने के लिए कई परियोजनाओं को सफलतापूर्वक शुरू किया है।

श्री गडकरी ने कहा कि सरकार ने इन्फ्रास्ट्रक्चर विजन 2025 के तहत विभिन्न बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को एकीकृत किया है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण और वन, रेलवे, रक्षा और नागरिक उड्डयन से संबंधित अनुमोदन या मंजूरी के मुद्दों को हल करने के लिये उनकी अध्यक्षता में बुनियादी ढांचे पर एक मंत्री स्तर का समूह गठित किया गया है। हरित पहल की दिशा में, माननीय मंत्री ने कहा कि हम राजमार्गों के किनारे सौर पैनल, वर्षा जल संचयन और कृत्रिम भूजल पुनर्भरण प्रणाली की स्थापना को प्रोत्साहित कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें :   अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन की पांचवीं सभा 17 से 20 अक्टूबर 2022 तक नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी

श्री गडकरी ने कहा कि बुनियादी ढांचे में लंबी अवधि के निवेश की सुविधा के लिए सरकार एक नया विकास वित्त संस्थान (डीएफआई) स्थापित करने की प्रक्रिया में है। उन्होंने कहा कि  डिजाइनिंग और सर्वेक्षण के लिए ड्रोन सर्वे रिकॉर्डिंग, नेटवर्क सर्वे व्हीकल और लिडार तकनीक (लाइट डिटेक्शन एंड रेंजिंग) जैसी उन्नत तकनीकों का उपयोग भारत के विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे की स्थापना के लिए बेहद मददगार होगा। उन्होंने कहा कि जटिल कर ढांचे और कागजी कार्रवाई को अब नई जीएसटी व्यवस्था के तहत एक सरल और कुशल प्रणाली से बदल दिया गया है। उन्होंने कहा कि टेंडर से लेकर ठेकेदारों को भुगतान करने तक हर चरण को अब डिजिटल कर दिया गया है।

****

एमजी/एएम/एसएस