श्री पीयूष गोयल ने कहा कि महामारी ने जी-20 की प्राथमिकताओं को दोबारा आकार दे दिया है, अब जी-20 के पास समावेशी और समतावादी एजेंडा लागू करने का अनोखा अवसर

वाणिज्य एवं उद्योग, उपभोक्ता कार्य तथा खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और कपड़ा मंत्री श्री पीयूष गोयल ने कहा है कि महामारी ने जी-20 की तमाम प्राथमिकताओं को दोबारा आकार दे दिया है। इंडियन काउंसिल फॉर रिसर्च ऑन इंटरनेशनल इकोनॉमिक रिलेशंस (आईसीआरआईईआर) के 13वें वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय जी-20 सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुये श्री गोयल ने कहा कि हमें अपनी प्रक्रियाओं पर पुनर्विचार, पुनर्कल्पना और पुनर्रचना करते रहना चाहिये तथा यह सोच रखनी चाहिये कि नये जमाने में हम महत्‍वपूर्ण हितधारक हैं।

श्री गोयल ने जी-20 के लिये अधिक समावेशी और समतावादी एजेंडे को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।

श्री पीयूष गोयल ने कहा, “अगले चंद वर्षों में हमारे जैसे विकासशील देश संगठन का नेतृत्व करेंगे। अगले वर्ष इंडोनेशिया और उसके बाद भारत इसका नेतृत्व करेगा। यह हमारे लिये बहुत अनोखा मौका है कि हम जी-20 में ज्यादा समावेशी और समतावादी एजेंडे को आगे बढ़ायें। इस ‘दशकीय कार्यवाही (डिकेड ऑफ एक्शन)’ के दौर मिलकर काम करने से सभी सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने में जी-20 केंद्रीय भूमिका निभायेगा। हमें वैश्विक संस्थानों को मजबूत बनाना होगा, जो ज्यादा समावेशी और ज्यादा नुमाइंदगी रखते हैं, जैसे वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गनाइजेशन, यूनाइटेड नेशंस फ्रेमवर्क कनवेंशन ऑन क्लाइमेट चेंज। हमें जलवायु परिवर्तन के खिलाफ कार्रवाई के सम्बंध में मजबूत इरादा बनाने के लिये समान विचार वाले साझीदारों के साथ आपसी सक्रियता बढ़ानी होगी।”

श्री गोयल ने कहा कि महामारी के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जो नेतृत्व किया था, वह दुनिया में बेमिसाल है।

श्री गोयल ने कहा, “आज पूरी दुनिया यह समझती है कि एक-दूसरे से जुड़े और एक-दूसरे पर निर्भर संसार में, कोई भी तब तक सुरक्षित नहीं है, जब तक सभी सुरक्षित नहीं हो जाते। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिये इस समय सबसे ज्यादा जरूरत वैश्विक आर्थिक सहयोग की है। इसे संभव बनाने का हम सबका समान दायित्व है। एक तरफ महामारी से निपटना हमारी अनिवार्यता है, तो दूसरी ओर यह भी सुनिश्चित करना है कि सबको टीके लग जायें, चाहे वह अमीर हो या गरीब, सभी देशों के लोगों का टीकाकरण हो जाये, दुनिया के सभी नागरिकों का। इसके अलावा कोविड-19 का इलाज खोजने के गंभीर शोध की भी जरूरत है।”

यह भी पढ़ें :   विदेशों में भारतीय मिशनों के प्रमुखों और व्यापार एवं वाणिज्य क्षेत्र के हितधारकों से बातचीत के अवसर पर प्रधानमंत्री के संबोधन का मूल पाठ

उन्होंने कहा, “भारत ने, बेशक, इस महामारी से निपटने में बड़ी होशियारी से काम किया और सबको दिखा दिया कि कैसे इसका मुकाबला करना है। इसमें पहली लहर भी शामिल थी, जिसमें हमने अपनी तैयारी की। हमने इस संकट को अवसर में बदल दिया और अपनी आर्थिक नीति में नये-नये तत्‍व जोड़ दिये, जैसे आत्मनिर्भर भारत पैकेज। हमने जांच को 2500 प्रतिदिन से बढ़ाकर तीस लाख प्रतिदिन तक कर दिया। पहले हमारे यहां पीपीई बिलकुल नहीं बनती थी, लेकिन आज हम पीपीई के निर्माण में विश्व के दूसरे सबसे बड़े देश बन चुके हैं। हमने आईसीयू में बिस्तर बढ़ायें, ऑक्सीजन की व्यवस्था बढ़ाई और कुशल श्रमशक्ति को और प्रशिक्षित किया। तमाम तरह के मोर्चों पर भारत ने रास्ता दिखाया।”

श्री गोयल ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का आह्वान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किया था, जिसने वाकई हर भारतीय की राह बदल दी, उसकी मानसिकता बदल दी।

“श्री गोयल ने कहा, “आत्मनिर्भर भारत का मतलब यह नहीं है कि दुनिया के लिये भारत अपने दरवाजे बंद कर रहा है। इसका सही अर्थ है कि दरवाजों को पूरी तरह खोल दिया गया है, क्योंकि विश्व व्यापार में हम जहां टक्कर दे सकते हैं, वहां हम नेतृत्व करना चाहते हैं, जहां हमें लगता है कि आयात की जरूरत है, तो हम भारत में उदार बाजार उपलब्ध कराने के साथ दुनिया के अन्य देशों से भी यही चाहेंगे कि उनके यहां भी हमें सभी उत्पादों के लिये उदार बाजार मिले, ताकि दोनों तरफ व्यापार बढ़े। इस तरह हम वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में महत्‍वपूर्ण हितधारक, भरोसेमंद साथी बन जायेंगे और महामारी के बाद के दौर में दुनिया की बहाली, आर्थिक बहाली और सामाजिक बहाली में मदद कर सकेंगे।”

यह भी पढ़ें :   भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला (आईआईटीएफ) के खादी इंडिया पवेलियन में मैक्सिको के राजदूत को खादी की वैश्विक लोकप्रियता ने आकर्षित किया; राजदूत ने खादी के कपड़ों की विविधता की भी प्रशंसा की

श्री गोयल ने जी-20 का आह्वान किया कि वह लोगों की, इस ग्रह की और सामूहिक समृद्धि के लिये नेतृत्वकारी भूमिका निभाये।

उन्होंने कहा, “हमें जरूरत है कि हम खुद पर विश्वास करें, अपनी क्षमताओं पर यकीन करें। जी-20 के सदस्य देशों का ‘केंद्रित’ नजरिया होना चाहिये, यानी आर्थिक प्रगति को रोजगार केंद्रित, जन केंद्रित, समुदाय केंद्रित होना चाहिये।”

जी-20 एक अंतर्राष्ट्रीय फोरम है, जो विश्व की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं को एक मंच पर लाता है। इसके सदस्य देशों का विश्व सकल घरेलू उत्पाद में 80 प्रतिशत से अधिक, विश्व व्यापार में 75 प्रतिशत और विश्व जनसंख्या में 60 प्रतिशत हिस्सा है।

फोरम की बैठक 1999 से हर वर्ष हो रही है और 2008 के बाद से वार्षिक शिखर सम्मेलन को इसमें शामिल कर दिया गया है, जिसमें सदस्य देशों का शीर्ष नेतृत्व और वहां की सरकार शिरकत करती है।

***

एमजी/एएम/एकेपी/एसएस