केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने ‘स्वच्छ भारत कार्यक्रम’ के लिए युवाओं को प्रेरित किया

भारत सरकार के मौजूदा ‘स्वच्छ भारत कार्यक्रम’ के तहत नेहरू युवा केंद्र संगठन (एनकेवाईएस), पंजाब और चंडीगढ़ ने आज चंडीगढ़ में एक स्वच्छता अभियान का आयोजन किया। केंद्रीय युवा मामले एवं खेल और सूचना व प्रसारण मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने इस शहर के सेक्टर-32 में स्थित एसडी कॉलेज के पास चलाए गए इस अभियान में नेहरू युवा केंद्र संगठन (एनवाईकेएस) और राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वयंसेवकों का साथ दिया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001NMPV.jpg

 

केंद्रीय युवा मामले एवं खेल और सूचना व प्रसारण मंत्री श्री अनुराग ठाकुर स्वच्छता अभियान के दौरान एनवाईकेएस और एनएसएस के स्वयंसेवकों के साथ

यह भी पढ़ें :   आयुष मंत्रालय ने शुरू किया रोग से सुरक्षा देने वाली दवाओं के वितरण का अभियान

इस अवसर पर मंत्री महोदय ने कहा कि ‘स्वच्छ भारत कार्यक्रम’ का उद्देश्य इस बारे में जागरूकता पैदा करने एवं लोगों को संगठित करने के साथ-साथ पूरे देश में कचरे, मुख्य रूप से एकल उपयोग वाले प्लास्टिक कचरे की सफाई में उनकी सहभागिता सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा, ‘इस मेगा पहल के जरिए नागरिकों के सहयोग और स्वैच्छिक सहभागिता से 75 लाख किलोग्राम कचरे, मुख्य रूप से प्लास्टिक कचरे को एकत्र किया जाएगा और फि‍र उसका निस्तारण किया जाएगा।’

  

 

केंद्रीय युवा मामले एवं खेल और सूचना व प्रसारण मंत्री श्री अनुराग ठाकुर चंडीगढ़ में स्वच्छता अभियान में भाग लेते हुए

यह भी पढ़ें :   कम हो सकती है पांडे की सजा, केबीसी में भाग लेने का मामला

 

युवा मामले और खेल मंत्रालय (भारत सरकार) का युवा मामले विभाग ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत 1 अक्टूबर 2021 से लेकर 31 अक्टूबर 2021 तक एक राष्ट्रव्यापी ‘स्वच्छ भारत कार्यक्रम’ का आयोजन कर रहा है। यह कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र संगठन (एनवाईकेएस) से संबद्ध युवा क्लबों और राष्ट्रीय सेवा योजना से संबद्ध संस्थानों के नेटवर्कों के माध्यम से देश भर के 744 जिलों के 6 लाख गांवों में आयोजित किया जा रहा है।

 

***

एमजी/एएम/आरआरएस/वाईबी