लखीमपुर में चार युवाओं की मौत पर कोई आँसू नहीं बहा रहा।

चार युवओं की मौत पर मौन:
चार किसानों की मौत पर 12 अक्टूबर को अरदास का कार्यक्रम तो हुआ, लेकिन उन चार युवाओं की किसी ने भी सुध नहीं ली, जिनकी मौत भी लखीमपुर खीरी में ही हुई थी। सरकार ने मृतक किसानों के परिजन को 45-45 लाख रुपए का मुआवजा दे दिया है तथा परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी दी जाएगी। पुलिस ने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा सहित चार लोगों को अब तक गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन जिन चार युवाओं की मौत इसी प्रकरण में हुई उनके परिजन को अभी तक कोई मुआवजा नहीं मिला है। न ही किसी नेता ने पीड़ित परिवारों के घर जाकर परिजनों के आँसू पोंछे हैं। इस प्रकरण से जुड़े जो वीडियो जारी हुए हैं उन्हें युवाओं को पीटने वाले साफ नजर आ रहे हैं, लेकिन अभी तक भी किसी भी आरोपी की गिरफ्तार नहीं हुई है। मंत्री के बेटे की गिरफ्तारी के लिए तो मीडिया ने रात दिन एक कर दिया, लेकिन चार युवाओं की मौत के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों पर कार्यवाही को लेकर कोई खबर किसी चैनल अथवा अखबार में नहीं आ रही है।