प्रधानमंत्री ने पुलिस स्मृति दिवस पर ड्यूटी के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने उन सभी पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की है, जिन्होंने ड्यूटी के दौरान अपनी जान गवां दी।

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा;

“पुलिस स्मृति दिवस पर, मैं कानून और व्यवस्था को बनाए रखने में एवं जरूरत के समय दूसरों की सहायता करने में हमारे पुलिस बलों द्वारा किये गए उत्कृष्ट प्रयासों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। मैं उन सभी पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं,जिन्होंने ड्यूटी के दौरान अपनी जान गवां दी।”

यह भी पढ़ें :   ग्रामीणों की सुविधाओं के लिए प्रशासन गांवो के संग अभियान चला रहे हैं - अल्पसंख्यक मामलात मंत्री

A logo reflects the vision of an organisation. Launched the revamped logo of the Chief Labour Commissioner (Central) organisation, symbolising the spirit of Shramev Jayate. The govt, under the leadership of PM Shri @narendramodi ji, is committed to the welfare of India’s labour. pic.twitter.com/Ebte6L8Xfv

***

एमजी/एएम/जेके/एसएस