नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (एनपीपीए) 29 अक्टूबर, 2021 को ‘‘खरीदने की सामर्थ्‍य और नवाचार: सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण दवा सुनिश्चित करना’’ विषय पर एक वेबिनार आयोजित करेगा

पूरे साल चलने वाले ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के दौरान भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित गतिविधियों के एक भाग के रूप में, फार्मास्‍युटिकल विभाग के तहत नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (एनपीपीए), 29 अक्टूबर, 2021 को दोपहर 3.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्‍यम से एक वेबिनार का आयोजन कर रही है। इस वेबिनार का विषय ‘‘खरीदने की सामर्थ्‍य (अफोर्डेबिलिटी) और नवाचार: सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण दवा सुनिश्चित करना’’ है।

भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रो. के. विजय राघवन इस वेबिनार की अध्यक्षता करेंगे और मुख्य भाषण देंगे, जबकि भारत सरकार के फार्मास्युटिकल्स विभाग की सचिव सुश्री एस. अपर्णा भी अपने विचार साझा करेंगी। इस वेबिनार में फार्मास्युटिकल और चिकित्सा उपकरण उद्योग, बड़े स्वास्थ्य देखभाल समुदाय, शिक्षाविद और सरकार के हितधारक शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें :   गंगा ब्रिज सहित झारखंड में न्यू लिंक एनएच-133बी का निर्माण, बिहार में मनिहारी बाईपास का निर्माण और एनएच-131ए के चौड़ीकरण का कार्य अक्टूबर, 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य है

वेबिनार के दौरान प्रो. जावेद इकबाल सहायक प्रोफेसर, आईआईटी धनबाद, भारत, ला ट्रोब विश्वविद्यालय, ऑस्ट्रेलिया और संस्‍थापक एवं अध्‍यक्ष रेनोविस लैब्स, हैदराबाद द्वारा संचालित पैनल चर्चा का आयोजन किया जाएगा। इस वेबिनार की पैनलिस्ट चर्चा में विचार-विमर्श किए जाने वाले विषयों के साथ संबंध रखने वाले विशेषज्ञों को शामिल किया जाएगा। इस चर्चा में शामिल विशेषज्ञ पैनलिस्ट इस प्रकार हैं:- डॉ. वाई.के. गुप्ता, उपाध्यक्ष एसएनसीएम एवं सदस्य, एससीएएमएचपी, श्री पंकज पटेल, जाइडस कैडिला के अध्यक्ष; डॉ. एस. चंद्रशेखर, निदेशक, सीएसआईआर-भारतीय रासायनिक प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईसीटी); श्री मनोज झालानी, निदेशक, यूएचसी/स्वास्थ्य प्रणाली और लाइफ कोर्स विभाग, क्षेत्रीय कार्यालय दक्षिण-पूर्व एशिया, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ); श्री दीपक बागला, प्रबंध निदेशक और सीईओ, इन्वेस्ट इंडिया; और डॉ. रत्ना देवी, इंटरनेशनल अलायंस ऑफ पेशेंट ऑर्गनाइजेशन (आईएपीओ) की अध्यक्ष।

यह भी पढ़ें :   आसमान में चक्कर काटता रहा अजय का विमान फिर वापस लौटा दिल्ली, कार्यक्रम मे नही हो पाये शामिल माकन।

विशेषज्ञ स्वास्थ्य देखभाल को सुलभ एवं सस्‍ता बनाने के व्यापक संदर्भ में खरीदने की सामर्थ्य और नवाचार पर विशेष जोर देने के साथ चर्चा के विषयों के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार साझा करेंगे। पैनल चर्चा के दौरान उद्योग शिक्षाविद सहयोग, वित्तीय विकल्प, विश्व की श्रेष्‍ठ प्रक्रियाओं आदि क्षेत्रों को भी शामिल किया जाएगा।

***

एमजी/एएम/आईपीएस/वीके