कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- 295वां दिन

भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए आज 108 करोड़ के पार (108,18,66,715) पहुंच गया। आज शाम 7 बजे तक टीके की 25 लाख से ज्यादा (25,54,917) खुराक लगाई गईं। आज देर रात तक दिन की अंतिम रिपोर्ट तैयार होने के साथ दैनिक टीकाकरण की संख्या में और वृद्धि होने की उम्मीद है।

जनसंख्या प्राथमिकता वाले समूहों पर आधारित वैक्सीन की खुराकों का अलग-अलग संचयी कवरेज इस प्रकार है:

वैक्सीन की खुराक का संचयी कवरेज

एचसीडब्ल्यू

पहली खुराक

यह भी पढ़ें :   केंद्र ने राज्य सरकारों को पोषक तत्वों से भरपूर चावल के लाभों के बारे में जागरूकता कार्यशालाएं आयोजित करने का निर्देश दिया

10379575

दूसरी खुराक

9262847

एफएलडब्ल्यू

पहली खुराक

18372554

दूसरी खुराक

16026093

18-44 वर्ष आयु समूह

पहली खुराक

423842905

दूसरी खुराक

150258878

45-59 वर्ष आयु समूह

पहली खुराक

176204821

दूसरी खुराक

98951143

60 वर्ष से ज्यादा

पहली खुराक

110523053

दूसरी खुराक

68044846

पहली खुराक दी गई

739322908

दूसरी खुराक दी गई

342543807

कुल

1081866715

आज के टीकाकरण अभियान में अलग-अलग जनसंख्या प्राथमिकता समूहों को वैक्सीन लगाए जाने का विवरण इस प्रकार है :

तारीख:06 नवंबर, 2021 (295वां दिन)

एचसीडब्ल्यू

पहली खुराक

43

दूसरी खुराक

यह भी पढ़ें :   श्री पीयूष गोयल ने संशोधित प्रौद्योगिकी उन्नयन निधि योजना (एटीयूएफएस) की समीक्षा की

6224

एफएलडब्ल्यू

पहली खुराक

147

दूसरी खुराक

13420

18-44 वर्ष आयु समूह

पहली खुराक

467879

दूसरी खुराक

1287135

45-59 वर्ष आयु समूह

पहली खुराक

109881

दूसरी खुराक

396405

60 वर्ष से ज्यादा

पहली खुराक

64440

दूसरी खुराक

209343

पहली खुराक दी गई

642390

दूसरी खुराक दी गई

1912527

कुल

2554917

देश में जनसंख्या के सबसे ज्यादा कमजोर समूहों की कोविड-19 से रक्षा के एक साधन के रूप में टीकाकरण की उच्चतम स्तर पर नियमित रूप से समीक्षा और निगरानी की जाती है।

***

एमजी/एएम/एनके