वाटर हिरोस प्रतियोगिता 3.0

जल संसाधन, नदी विकास तथा गंगा संरक्षण विभाग, जल शक्ति मंत्रालय के मुख्‍य उद्देश्‍यों में से एक जल संरक्षण को एक लोक आंदोलन बनाना तथा देश में जल संबंधी सजगता को बढाना है। इस उद्देश्‍य की पूर्ति हेतु, विभाग में जल संरक्षण और प्रबंधन के अहम विषय पर लोगों की भागीदारी बढाने के उद्देश्‍य से दिसंबर, 01, 2021 से ‘वाटर हिरोस-शेयर यॉर स्‍टोरिज़’ प्रतियोगिता आरंभ की है।

इस वाटर हिरोस प्रतियोगिता के माध्‍यम से हम आशा करते हैं कि हम देश भर से सर्वोत्‍तकृष्‍ट जल संरक्षण और प्रबंध से जुडी प्रथाओं को प्रोत्‍साहित तथा संग्रहित कर पाएंगे। इसके अतिरिक्‍त, हम इस क्षेत्र में देश भर में रूपांतरण प्रयासों को बढावा देने की दृष्टि से प्रचार-प्रसार भी कर पाएंगे। प्रत्‍येक माह (दिसंबर, 2021 के आगे की अवधि से) पुरस्‍कारों के लिए प्रविष्टियों आमंत्रित की जाएंगी। प्रत्‍येक माह में पुरस्‍कारों के लिए अधिकतम केवल 10 प्रविष्टियों पर ही विचार किया जाएगा। चुनी गई सभी प्रविष्टियों के लिए प्रत्‍येक हेतु 10,000 रूपए का नकद पुरस्‍कार और एक प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें :   एनईएचएचडीसी और इट्सी ने उत्तर पूर्व के छोटे और पारंपरिक कारीगरों की सहायता करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए, प्रतिभागियों को जल संसाधनों के संरक्षण तथा प्रबंधन में उनके विशेष योगदान तथा प्रयासों को दर्शातें हुए 1-5 मिनट की अवधि का एक विशेष वीडियों (जिसमें 300 शब्‍द का एक राईट-अप तथा कुछ फोटो/तस्‍वीरें शामिल हों) के माध्‍यम से जल संरक्षण तथा प्रबंध के बारे में उनकी कामयाबी दर्शाई गई हो।

यह भी पढ़ें :   सभी वर्गों हेतु बजट घोर निराशाजनक- डॉ. कल्ला

प्रतिभागी अपने वीडियों को (यू ट्यूब वीडियों लिंक के साथ) MyGov पोर्टल पर डाल सकते हैं। MyGov पोर्टल के अतिरिक्‍त [email protected] पर भी प्रविष्टियां प्रस्‍तुत की जा सकती हैं। प्रतियोगियों को सलाह दी जाती है कि वे केवल कमेंट सेक्‍शन में ही अपने यू ट्यूब लिंक का उल्‍लेख करें और वहां पूरा वीडियों अपलोड नहीं करें। प्रतियोगिता की यह श्रृंखला 30 नवंबर, 2022 को समाप्‍त हो जाएगी। अधिक जानकारी के लिए, कृपया www.mygov.in, www.jalshakti-dowr.gov.in लॉग ऑन करें।

******

BY/AS