कोविड-19 टीकाकरण पर अपडेट- 309वां दिन

भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज 116 करोड़ (116,42,50,214) के ऐतिहासिक स्तर को पार कर गया है। आज शाम 7 बजे तक टीके की 60 लाख (60,25,558) से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। दिन की अंतिम रिपोर्ट के देर रात तक आने के साथ दैनिक टीकाकरण के आंकड़े में वृद्धि होने की उम्मीद है।

 

अलग अलग जन प्राथमिकता समूहों के आधार पर टीके की खुराक का कुल कवरेज इस प्रकार है:

 

 

टीके की कुल खुराक का कवरेज

एचसीडब्ल्यू

पहली खुराक

यह भी पढ़ें :   18वें भारत-आसियान शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी

10382182

दूसरी खुराक

9399508

एफएलडब्ल्यू

पहली खुराक

18375826

दूसरी खुराक

16304303

18-44 वर्ष आयुवर्ग समूह

पहली खुराक

441755513

दूसरी खुराक

189829743

45-59वर्ष आयुवर्ग समूह

पहली खुराक

180516410

दूसरी खुराक

110608720

60 वर्ष से ज्यादा

पहली खुराक

113076224

दूसरी खुराक

74001785

दी गईं कुल पहली खुराक

764106155

दी गईं कुल दूसरी खुराक

400144059

कुल

116,42,50,214

 

 

आज के टीकाकरण अभियान में अलग-अलग जन प्राथमिकता समूहों को टीके लगाए जाने का विवरण इस प्रकार है:

तिथि: 20नवंबर, 2021 (309वां दिन )

एचसीडब्ल्यू

पहली खुराक

139

यह भी पढ़ें :   कोरोना के संकट के बीच बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर

दूसरी खुराक

9040

एफएलडब्ल्यू

पहली खुराक

175

दूसरी खुराक

17351

18-44 वर्ष आयुवर्ग समूह

पहली खुराक

1284899

दूसरी खुराक

2985552

45-59वर्ष आयुवर्ग समूह

पहली खुराक

311330

दूसरी खुराक

821708

60 वर्ष से ज्यादा

पहली खुराक

189619

दूसरी खुराक

405775

दी गईं कुल पहली खुराक

1786132

दी गईं कुल दूसरी खुराक

4239426

कुल

6025558

 

देश में सबसे असुरक्षित जनसमूहों की कोविड-19 से सुरक्षा के एक साधन के रूप में टीकाकरण अभियान की उच्चतम स्तर पर निरंतर समीक्षा और निगरानी की जाती है।

 

****

एमजी/एएम/एके