न्यूइंडिया@100 की आकांक्षाओं और आशाओं को पूरा करने का ब्लू-प्रिंट है बजटः श्री अनुराग ठाकुर

आम बजट 2022-23 में युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के लिये 3062.60 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जो 2021-22 के बजट अनुमान की तुलना में 11.08 प्रतिशत (305.58 करोड़ रुपये) अधिक है।

भारत के युवाओं के आमूल विकास के लिये युवा कार्यक्रम विभाग के तहत चलने वाली प्रमुख योजना राष्ट्रीय युवा सशक्तिकरण कार्यक्रम को 138 करोड़ रुपये दिये गये हैं। यह धनराशि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार 29 करोड़ रुपये अधिक है। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) को 283.50 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं, जो बजट अनुमान 2021-22 में 231 करोड़ रुपये थे। राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों में युवाओं को संलग्न करने के उद्देश्य से चलाई जाने वाली प्रमुख योजना राष्ट्रीय युवा वाहिनी को इस वर्ष 75 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इस तरह युवाशक्ति को शक्तिसम्पन्न बनाने के लिये 18 करोड़ रुपये का इजाफा किया गया है।

बजट में खेलो इंडिया योजना के लिये प्रमुखता से आबंटन किया गया है। इसके साथ ही बजट में बढ़ोतरी का सूत्रपात होता है। खेलो इंडिया एक प्रमुख योजना है, जो भारत में मैदानी स्तर पर खेलों का विकास करती है। खेलो इंडिया योजना के लिये 974 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जो पिछले बजट अनुमान 2021-22 की तुलना में 48.09 प्रतिशत अधिक है। सरकार ने बजट अनुमान 2022-23 में बजट को 15 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 50 करोड़ रुपये कर दिया है। ऐसा जम्मू और कश्मीर में खेल सुविधायें बढ़ाने के लिये किया गया है। पूर्वोत्तर में खेलों के विकास के लिये 330.94 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जो पिछले वर्ष 276.19 करोड़ रुपये था।

यह भी पढ़ें :   उपराष्ट्रपति ने मिलाद-उन-नबी की पूर्व संध्या पर लोगों को बधाई दी

खेल विभाग के अधीन स्वायत्तशासी संगठन भारतीय खेल प्राधिकरण देश में खिलाड़ियों के प्रशिक्षण और उन्हें सुविधायें देने का दायित्व निभाता है। उसके लिये बजट अनुमान 2022-23 में 653 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। राष्ट्रीय खेल संघों की सहायता के लिये भी बजट में बढ़ोतरी की गई है। इस संदर्भ में बजट अनुमान 2021-22 में 181 करोड़ रुपये की धनराशि को बढ़ाकर इस बार बजट अनुमान 2022-23 में 280 करोड़ रुपये कर दिया गया है। इससे खेल विभाग और खेल संघों के बीच सहयोग बढ़ेगा, ताकि खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय सुविधायें मिल सकें। इस कदम से आगामी राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के लिये भारतीय एथलीटों को तैयारी करने में भी मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें :   राजस्थान के जैसलमेर जुरासिक से हाइबोडॉन्ट शार्क की नई प्रजातियों की खोज

बजट पर बोलते हुये युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “यह बजट न्यूइंडिया@100 की आकांक्षाओं और आशाओं को पूरा करने का ब्लू-प्रिंट है।”

इसके अलावा, देश में डोपिंग रोधी गतिविधियों को तेज करने तथा खेलों में विश्वस्तरीय मानकों को कायम रखने की प्रतिबद्धता के मद्देनजर राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) के लिये बजट अनुमान 2022-23 में 17 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। बजट अनुमान 2021-22 के 10 करोड़ रुपये के प्रावधान की तुलना में यह 70 प्रतिशत अधिक है।

****

एमजी/एएम/एकेपी