केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने समरसता व सद्भाव के प्रतीक पूजनीय संत श्री रविदास जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने संत श्री रविदास जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। ट्वीट्स के माध्यम से श्री अमित शाह ने कहा कि “समरसता व सद्भाव के प्रतीक पूजनीय संत श्री रविदास जी की जयंती पर उनके चरणों में नमन करता हूँ। उन्होंने अपने विचारों व रचनाओं से समाज में आध्यात्मिक चेतना जागृत कर मानवजाति के कल्याण का मार्ग दिखाया। एकता, समानता व कर्म प्रधानता के उनके संदेश सदैव हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे।”

श्री शाह ने कहा कि “संत रविदास जी का जीवन हर व्यक्ति को समान अधिकार और न्याय देकर समाज को एक करने के लिए समर्पित रहा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार संत रविदास जी के विचारों को चरितार्थ करते हुए हर वर्ग को विकास में भागीदार बनाकर उनके जीवनस्तर को उठाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।”

यह भी पढ़ें :   Indian Railways : रेल मंत्रालय ने रेलवे इंजीनियर प्रादेशिक सेना रेजिमेंट को भंग करने का फैसला किया

समरसता व सद्भाव के प्रतीक पूजनीय संत श्री रविदास जी की जयंती पर उनके चरणों में नमन करता हूँ।उन्होंने अपने विचारों व रचनाओं से समाज में आध्यात्मिक चेतना जागृत कर मानवजाति के कल्याण का मार्ग दिखाया।एकता, समानता व कर्म प्रधानता के उनके संदेश सदैव हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे। pic.twitter.com/1y6xEKNC9L

संत रविदास जी का जीवन हर व्यक्ति को समान अधिकार और न्याय देकर समाज को एक करने के लिए समर्पित रहा।@narendramodi जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार संत रविदास जी के विचारों को चरितार्थ करते हुए हर वर्ग को विकास में भागीदार बनाकर उनके जीवनस्तर को उठाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। https://t.co/MgoXGwid4b

यह भी पढ़ें :   नागालैंड विधानसभा में पहली बार बजा राष्ट्रगान, 58 सालों में पहली बार हुआ ऐसा

*****

एनडब्ल्यू / आरके / एवाई / आरआर