46वां सिविल लेखा दिवस कल दो मार्च, 2022 को मनाया जायेगा

46वां सिविल लेखा दिवस डॉ. अम्बेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र, जनपथ, नई दिल्ली में दो मार्च, 2022 को मनाया जायेगा। वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण मुख्य अतिथि होंगी। इस अवसर पर वित्त सचिव डॉ. टी.वी. सोमनाथन और संगठन की प्रमुख श्रीमती सोनाली सिंह अन्य गणमान्यों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।

वित्तमंत्री श्रीमती सीतारमण एक प्रमुख ई-शासन पहल – इलेक्ट्रॉनिक बिल (ई-बिल) प्रक्रिया प्रणाली का शुभारंभ करेंगी, जो व्यापार सुगमता तथा डिजिटल इंडिया इको-सिस्टम का अंग है। बजट 2022-23 घोषणानुसार, ई-बिल प्रणाली को सभी केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों में कार्यान्वित किया जायेगा। पारदर्शिता, दक्षता और फेसलेस-पेपरलेस भुगतान प्रणाली की दिशा में एक और कदम है। आपूर्तिकर्ता और ठेकेदार अब अपने दावों को ऑनलाइन दायर कर सकेंगे, जिन्हें वास्तविक समय में ट्रैक किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें :   पैरालंपियन मनोज सरकार ने संतुलित आहार के महत्व के बारे में बताया, उन्होंने कहा कि संतुलित आहार की कमी के कारण ही वह किशोर उम्र में प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सके

दिन भर चलने वाले कार्यक्रम में दो तकनीकी सत्र होंगे– “रिफॉर्म्स इन पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट” पर नीति आयोग के सीईओ श्री अमिताभ कान्त का प्रमुख सम्बोधन होगा और वित्त मंत्रालय के खरीद नीति प्रकोष्ठ के सलाहकार श्री संजय अग्रवाल “जनरल गाइडलाइंस ऑन प्रोक्योरमेंट एंड प्रॉजेक्ट मैनेजमेंट” पर प्रस्तुतिकरण देंगे।

सीजीए संगठन पर एक लघु फिल्म दिखाई जायेगी, जिसमें सिविल खाता संगठन की नागरिक केंद्रीय गतिविधियां दर्शायी जायेंगी। इनमें सरकार द्वारा शुरू की गई भुगतान की विभिन्न प्रणालियों, हाल में शुरू में किये गये सुधारों तथा सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (पीएफएमएस) के विकास और प्रबंधन में आधुनिक प्रौद्योगिकी को शामिल किया गया है। पीएफएमएस एक एकीकृत सूचना प्रौद्योगिकी प्लेटफार्म है, जिसके जरिये डीबीटी, गैर-टैक्स रसीदों और खाता गतिविधियों सहित सरकारी भुगतान किये जाते हैं।

यह भी पढ़ें :   संविधान का निर्माण- ई-फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ

इन प्रणालियों की मजबूती के कारण भारतीय सिविल खाता संगठन सरकारी लेन-देन को निर्बाध रखने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाता है। कोविड-19 संकट के दौरान भी इसे सफलतापूर्वक किया गया। भुगतान और रसीद की सरल कार्रवाई जरूरी चिकित्सा सेवा, शांति-व्यवस्था तथा अर्थव्यवस्था को स्थिर और विकासोन्मुख बनाने के लिये महत्‍वपूर्ण होती है।

कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन और एएनआई तथा एनआईसी के वेबकास्ट प्लेटफार्म (https://webcast.gov.in/finmin/cga) पर देखा जा सकता है।

FM Smt. @nsitharaman will be the Chief Guest in inaugural session of the 46th Civil Accounts Day TOMORROW:🗓️ 2nd March 2022 ⏰ 12.00 NoonFM Smt. @nsitharaman will also launch E-Bill Processing System as announced in #UnionBudget2022.Watch LIVE:📺 https://t.co/HjA1S5r9vO

***

 

एमजी/एएम/एकेपी/एसएस