केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने 12 से 14 वर्ष आयु-वर्ग के बच्चों के लिए कोविड-19 टीकाकरण और 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी नागरिकों के लिए एहतियाती खुराक (प्रीकॉशन डोज) की शुरुआत करने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी है

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने 12 से 14 वर्ष आयु-वर्ग के बच्चों के लिए कोविड-19 टीकाकरण और 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी नागरिकों के लिए एहतियाती खुराक (प्रीकॉशन डोज) की शुरुआत करने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी है।

ट्वीट की एक श्रृंखला में श्री अमित शाह ने में कहा, “हर भारतीय के सुरक्षित और स्वस्थ जीवन के लिए प्रतिबद्ध श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सभी के लिए नि:शुल्क टीकाकरण अभियान के तहत आज से 12-14 वर्ष आयु-वर्ग के बच्चों का कोविड-19 टीकाकरण और 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी नागरिकों के लिए एहतियाती खुराक (प्रीकॉशन डोज) की शुरुआत हो गयी है। इस आयु वर्ग के सभी लोगों को टीका लगवाना चाहिए।”

यह भी पढ़ें :   इंडो-जर्मन साइंस एंड टेक्नोलॉजी सेंटर (आईजीएसटीसी) ने टाटा स्टील के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए साथ ही वैज्ञानिक सहयोग और साझेदारी के लिए बीएएसएफ के साथ आशयपत्र (एलओआई) पर हस्ताक्षर किए

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा, “130 करोड़ की आबादी वाले देश में बिना दृढ़  इच्छाशक्ति और नेतृत्व के इतनी तेज गति से कोविड-19 टीकाकरण अभियान चलाना असंभव था, जिसे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने करके दिखाया है और अपनी दूरदर्शिता से इसे संभव बनाया है। इसके लिए मैं श्री मोदी को बधाई देता हूं और इस अभियान को सफल बनाने वाले सभी स्वास्थ्यकर्मियों का नमन करता हूं।”

 

हर भारतीय के सुरक्षित व स्वास्थ्यपूर्ण जीवन हेतु संकल्पबद्ध @narendramodi जी के नेतृत्व में #SabkoVaccineMuftVaccine अभियान के तहत आज से 12-14 साल के बच्चों के कोविड टीकाकरण व 60+ के सभी नागरिकों को Precaution Dose लगाने की शुरुआत हुई है। इस आयुवर्ग के सभी लोग टीका अवश्य लगवायें। pic.twitter.com/RKWwwUNf0h

यह भी पढ़ें :   प्रधानमंत्री ने आयुष मंत्रालय द्वारा डब्ल्यूएचओ ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन की स्थापना के लिए डब्ल्यूएचओ के साथ मेजबान देश पर समझौते का स्वागत किया

130 करोड़ की आबादी वाले देश में इतनी तेजी से कोविड टीकाकरण चलाना बिना दृढ़ इच्छाशक्ति व नेतृत्व के असम्भव था, जिसे @narendramodi जी ने अपनी समय से आगे की सोच से संभव करके दिखाया है। इसके लिए मैं मोदी जी को बधाई देता हूँ।इस अभियान को सफल बनाने वाले सभी स्वास्थ्यकर्मियों को नमन। pic.twitter.com/eSGAWoHmVu

 

****

एमजी/एएम/जेके/सीएस