कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- 435वां दिन

भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज 183.16 करोड़ (1,83,16,09,155) से अधिक हो गया। आज शाम 7 बजे तक 26 लाख (26,65,241) से ज्यादा टीके की खुराक दी गई। अब तक 12-14 आयु वर्ग के किशोरों को कोविड-19 टीके की 1.20 करोड़ (1,20,27,260) से अधिक पहली खुराक लगाई गई है। कोविड टीकाकरण के तहत चिन्हित श्रेणियों के लाभार्थियों के लिए ‘प्रीकॉशन डोज’ लगाने के अभियान के तहत अब तक पात्र आयु समूह को 2.25 करोड़(2,25,46,500) से अधिक खुराक दी गई हैं। देर रात में दिनभर की अंतिम रिपोर्ट आने पर दैनिक टीकाकरण संख्या में वृद्धि होने की संभावना है।

जनसंख्या प्राथमिकता समूहों के आधार पर टीके की खुराक का समग्र कवरेज इस प्रकार है:

 

टीके की खुराक का समग्र कवरेज

यह भी पढ़ें :   वडोदरा में गुजरात गौरव अभियान में प्रधानमंत्री के संबोधन का मूल पाठ

एचसीडब्‍ल्‍यू

पहली खुराक

10403456

दूसरी खुराक

9996160

प्रीकॉशन डोज

4421039

एफएलडब्‍ल्‍यू

पहली खुराक

18412770

दूसरी खुराक

17500832

प्रीकॉशन डोज

6791012

आयु वर्ग 12-14 वर्ष

पहली खुराक

12027260

आयु वर्ग 15-18 वर्ष

पहली खुराक

56803386

दूसरी खुराक

37135246

आयु वर्ग 18-44 वर्ष

पहली खुराक

554263312

दूसरी खुराक

463353035

आयु वर्ग 45-59 वर्ष

पहली खुराक

202687708

दूसरी खुराक

184722658

60 वर्ष  से अधिक

पहली खुराक

126695317

दूसरी खुराक

115061515

प्रीकॉशन डोज

11334449

कुल दी गई पहली खुराक

981293209

कुल दी गई दूसरी खुराक

827769446

प्रीकॉशन डोज

22546500

कुल

1831609155

 

जनसंख्या प्राथमिकता समूहों के आधार टीकाकरण अभियान में आज की उपलब्धि कुछ इस प्रकार है:

 

दिनांक: 26 मार्च, 2022 (435वां दिन)

एचसीडब्‍ल्‍यू

पहली खुराक

63

दूसरी खुराक

932

यह भी पढ़ें :   संस्कृति मंत्रालय सुलभ इंटरनेशनल के सहयोग से कल ‘‘स्वच्छग्रह : स्वच्छता तथा स्वाधीनता का समारोह'' का आयोजन करेगा

प्रीकॉशन डोज

11505

एफएलडब्‍ल्‍यू

पहली खुराक

109

दूसरी खुराक

2013

प्रीकॉशन डोज

21073

आयु वर्ग 12-14 वर्ष

पहली खुराक

1237407

आयु वर्ग 15-18 वर्ष

पहली खुराक

87568

दूसरी खुराक

216127

आयु वर्ग 18-44 वर्ष

पहली खुराक

87011

दूसरी खुराक

610439

आयु वर्ग 45-59 वर्ष

पहली खुराक

16190

दूसरी खुराक

159210

60 वर्ष  से अधिक

पहली खुराक

10812

दूसरी खुराक

100517

प्रीकॉशन डोज

104265

कुल दी गई पहली खुराक

1439160

कुल दी गई दूसरी खुराक

1089238

प्रीकॉशन डोज

136843

कुल

2665241

 

 

देश के सबसे जोखिम वाले जनसंख्या समूहों को कोविड-19 से बचाने के एक उपाय के रूप में चल रहे टीकाकरण अभियान की नियमित रूप से समीक्षा और उच्चतम स्तर पर निगरानी की जाती है।

****

एमजी/एएम/एजे