प्रधानमंत्री ने आंध्र प्रदेश के चित्तूर में हुई एक बस दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया; पीड़ितों के लिए पीएमएनआरएफ से अनुग्रह राशि को मंजूरी दी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के चित्तूर में हुई एक दुखद बस दुर्घटना में लोगों की मौत पर दु:ख व्यक्त किया है।          

प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से मृतक के निकटतम परिजन को दो लाख रुपये और दुर्घटना में घायल हुए लोगों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि की मंजूरी दी है।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया;

“चित्तूर, आंध्र प्रदेश में हुई एक दुखद बस दुर्घटना में लोगों की मौत से दु:खी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। मुझे उम्मीद है कि घायल जल्द ही ठीक होंगे।

यह भी पढ़ें :   राष्ट्रपति ने आइजोल में भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) के उत्तर-पूर्वी क्षेत्रीय परिसर का उद्घाटन किया

पीएमएनआरएफ से मृतक के निकटतम परिजन को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे: PM @narendramodi”

Pained by the loss of lives in a tragic bus accident in Chittoor, AP. Condolences to the bereaved families. I hope the injured recover soon. The next of kin of the deceased would be given Rs. 2 lakh from PMNRF and Rs. 50,000 would be given to the injured: PM @narendramodi

यह भी पढ़ें :   पूर्वोत्तर क्षेत्रों में अधिक आवागमन वाले रेलवे नेटवर्क के विद्युतीकरण पर जोर दिया जाएगा

ఆంధ్రప్రదేశ్ లోని చిత్తూరులో జరిగిన ఘోర బస్సు ప్రమాదంలో ప్రాణాలు కోల్పోవడం బాధాకరం. మృతుల కుటుంబాలకు సంతాపం తెలుపుతున్నాను. క్షతగాత్రులు త్వరగా కోలుకోవాలని ఆశిస్తున్నాను.మృతుల బంధువులకు PMNRF నుండి రూ.2 లక్షలు, క్షతగాత్రులకు రూ.50,000 అందజేస్తాం: ప్రధానమంత్రి @narendramodi

***

एमजी/एएम/जेके/एसएस