मंत्रालय ने खेलो इंडिया योजना के तहत देशभर में 247 खेल अकादमियों को मान्यता दी है : श्री अनुराग ठाकुर

खेलो इंडिया योजना ‘ग्रामीण और स्वदेशी/आदिवासी खेलों को बढ़ावा देने वाले’ भाग, विशेष रूप से देश में ग्रामीण और स्वदेशी/आदिवासी खेलों के विकास और प्रचार के लिए समर्पित है। इस भाग के तहत मल्लखंब (मध्य प्रदेश के प्रमुख पारंपरिक खेल), कलारीपयट्टू, गतका, थांग-ता, योगासन और सिलमबम को बढ़ावा देने के लिए पहचाना गया है। इस भाग के तहत स्वदेशी/पारंपरिक खेलों को बुनियादी ढांचे के विकास, उपकरण सहायता, कोचों की नियुक्ति, कोचों के प्रशिक्षण और छात्रवृत्ति के लिए अनुदान स्वीकृत किए जाते हैं। इसके अलावा, इस मंत्रालय द्वारा मल्लखंब, कलारीपयट्टू, गतका और थांग-टा (₹ 10,000/- प्रति माह, प्रति एथलीट) के 283 पदक विजेताओं को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है, जिसमें से मल्लखंब में 31 विजेता (104 में से) मध्य प्रदेश से हैं। इसके अलावा, हरियाणा के पंचकुला में होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आगामी संस्करण में मल्लखंब, कलारीपयट्टू, गतका, थांग-ता और योगासन को भी शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें :   उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ 10 नवम्‍बर को वृंदावन, मथुरा में ‘‘ब्रज राज उत्सव’’ और ‘‘हुनर हाट’’ तथा‘‘कौशल कुबेर का कुंभ’’ का उद्घाटन करेंगे

यह जानकारी युवा मामले एवं खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने आज लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

 

*****

एमजी/एएम/केपी/सीएस