उप राष्ट्रपति ने ईस्टर की पूर्व संध्या पर लोगों को बधाई दी

उपराष्ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडू ने ईस्टर की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।

अपने संदेश में उपराष्ट्रपति ने कहाः

भगवान ईसा मसीह के पुनरावतरण के प्रतीक, ‘ईस्टर’ के पावन अवसर पर मैं अपने सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ।

ईस्टर का पावन अवसर लोगों को याद दिलाता है कि प्रेम, द्वेष से अधिक सामर्थ्यवान है और हम सब में ये आशा जगाता है कि भलाई की हमेशा ही बुराई पर विजय होगी।

यह भी पढ़ें :   एबी पीएम-जेएवाई के कार्यान्वयन के लिए डेटाबेस को समृद्ध बनाने के उद्देश्य से विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थी डेटाबेस के साथ एकीकरण

आइए, संपूर्ण मानव जाति के प्रति करुणा का भाव रखते हुए हम ‘ईस्टर’ के पर्व को मनाएं। यह पर्व हमारे जीवन में शांति और सौहार्द लेकर आए, यही मेरी शुभकामना है।

***

एमजी/एएम/एसएस/एमएस