भारतीय खाद्य निगम ने अपने मुख्यालय और देश भर के अपने सभी कार्यालयों में स्वच्छता अभियान चलाया

भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने 25 और 26 अप्रैल, 2022 को नई दिल्ली स्थित अपने मुख्यालय के साथ-साथ अन्य राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में स्थित विभिन्न कार्यालयों में एक स्वच्छता अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान 6000 से अधिक फाइलों छंटाई की गई।

दो दिवसीय अभियान के दौरान कर्मचारियों ने पुस्तकालय, बेसमेंट, पार्क सहित परिसर के साथ-साथ मुख्य द्वार के बाहर सफाई का कार्य किया। इसके साथ ही मुख्यालय में सभागार, क्यूसी लैब और व्यायामशाला की भी सफाई की गई। इसी तरह का सफाई अभियान देश के विभिन्न हिस्सों में एफसीआई के क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें :   पीएम मोदी के सामने भड़कीं ममता

कागज रहित कार्यालय संस्कृति की दिशा में प्रयास करते हुए, एफसीआई मुख्यालय ने स्कैनिंग के माध्यम से सभी फाइलों का डिजिटलीकरण शुरू कर दिया है। अब तक 09 (नौ) विभागों की 20 लाख से अधिक पृष्ठों की फाइलें पूरी की स्कैनिंग पूरी की जा चुकी हैं और डिजिटल रूप से उपलब्ध कराई गई हैं। ई-ऑफिस के जरिये एफसीआई  कार्यालय परिसर के रखरखाव में सुधार के साथ साफ-सुथरे ऑफिस का लक्ष्य, कागज की खपत में कमी सुनिश्चित होगी।

यह भी पढ़ें :   कपड़ा उद्योग के लिये उत्पादनयुक्त प्रोत्साहन योजना के तहत आवेदन की तिथि बढ़ाई गई

****

एमजी/एमएम/एके