राष्ट्रीय खनिज विकास निगम लिमिटेड (एनएमडीसी) की वित्त वर्ष 2023 के लिए मजबूत शुरुआत

  

(मिलियन टन में)

वर्ष

अप्रैल  2021

अप्रैल  2022

वृद्धि  प्रतिशत

उत्पादन

3.13

3.15

0.6 प्रतिशत

बिक्री

3.09

3.12

0.9 प्रतिशत

 

राष्ट्रीय खनिज विकास निगम लिमिटेड (एनएमडीसी) इस्पात मंत्रालय के तहत एक केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम है जो देश का सबसे बड़ा लौह अयस्क उत्पादक है। इस निगम में वित्त वर्ष 2023 के पहले महीने में 3.15 मिलियन टन (एमएनटी) लौह अयस्क का उत्पादन हुआ है और इसने 3.12 मिलियन टन लौह अयस्क की बिक्री की है।

कंपनी ने अपने कार्य प्रदर्शन में लगातार वृद्धि दर्ज की है। अप्रैल 2022 में लौह अयस्क का उत्पादन अप्रैल 2021 की तुलना में 0.6 प्रतिशत अधिक रहा और इस माह के दौरान सीपीएलवाई की तुलना में बिक्री में 0.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वित्त वर्ष 2022 में उत्पादन 42 मिलियन टन हुआ था। इस प्रमुख खनन कंपनी ने किसी भी अप्रैल माह में अपने इतिहास में पहली बार सर्वाधिक उत्पादन किया है।

यह भी पढ़ें :   राजस्थान में कोरोना संक्रमण का खामियाजा सिर्फ दुकानदार उठा रहे हैं।

टीम द्वारा इस शानदार प्रदर्शन को जारी रखने के लिए प्रोत्साहन देते हुए एनएमडीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री सुमित देब ने कहा, “वित्त वर्ष 2023 हमारे लिए अच्छी स्थिति के साथ शुरू हुआ है और यह कंपनी की रणनीतिक स्थिति के साथ हमारी टीम की कड़ी मेहनत को भी दर्शाता है। नई तकनीक और डिजिटल पहलों को अपनाने से हमारी आपूर्ति श्रृंखला में मजबूती आई है और एनएमडीसी भविष्य के लिए तैयार हो रहा है। 42 मिलियन टन लौह अयस्क उत्पादन के लक्ष्य को प्राप्त करने के बाद, हमें यह पूरा विश्वास है कि एनएमडीसी निकट भविष्य में 50 मिलियन टन खनन करने वाली कंपनी बन जाएगी।”

यह भी पढ़ें :   रीट परीक्षा स्पेशल अजमेर-भोपाल ट्रेन चली खाली, रेलवे को लगा 45 लाख का चूना, कोटा मंडल का कारनामा

***

एमजी/एएम/आईपीएस/डीसी