केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर देशभर के वैज्ञानिकों को शुभकामनायें दी

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर देशभर के वैज्ञानिकों को शुभकामनायें दी हैं। अपने ट्वीट्स में श्री अमित शाह ने कहा कि राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर भारत को परमाणु शक्ति बनाने के लिए दूरदर्शी और प्रतिभाशाली वैज्ञानिकों और उनके अथक प्रयासों के प्रति सम्मान व्यक्त करता हूँ। पोखरण परीक्षण भारत की वैज्ञानिक क्षमता और स्वर्गीय अटल जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार की दूरदृष्टि का एक देदीप्यमान उदाहरण है।

श्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज हम विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में तीव्र गति से प्रगति कर रहे हैं और उनकी डिजिटल इंडिया और आत्मानिर्भर भारत अभियान जैसी नीतियों ने इसके लिए जमीन तैयार की है।

यह भी पढ़ें :   भारत सरकार ने पीएम गति शक्ति एनएमपी के विकास एवं कार्यान्वयन की निगरानी के लिए सचिवों के 20 सदस्यीय अधिकार प्राप्त समूह (ईजीओएस) का गठन किया

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रौद्योगिकी और डिजिटलीकरण के क्षेत्र में भारत की प्रगति वास्तव में उल्लेखनीय है। COVID-19 महामारी के दौरान हमारे टेक्नोक्रेट्स ने रिकॉर्ड समय में पीपीई किट और मास्क जैसे आवश्यक उपकरण व COVID के अनेक टीके विकसित कर यह दिखा दिया है कि वे किसी भी चुनौती का सामना कर सकते हैं।

 

Today, our progress in the field of science and technology under the leadership of Prime Minister Shri @narendramodi Ji has been rapid and his policies have laid the ground through policies such as Digital India and the Aatmanirbhar Bharat campaign.

यह भी पढ़ें :   कपास सीजन 2014-15 से 2020-21 के दौरान किसानों को प्रत्यक्ष सहायता के लिए सीसीआई को 17,408 करोड़ रुपए के एमएसपी के रूप में वित्तीय सहायता

India’s strides in the field of technology and digitalisation is truly remarkable. During the COVID-19 pandemic, our technocrats showed that they can rise to any challenge, developing essential equipment such as PPE Kits, Masks and multiple COVID vaccines in a record time.

India’s strides in the field of technology and digitalisation is truly remarkable. During the COVID-19 pandemic, our technocrats showed that they can rise to any challenge, developing essential equipment such as PPE Kits, Masks and multiple COVID vaccines in a record time.

*****

आरके/एवाई