प्रधानमंत्री ने प्रो. भीम सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रो. भीम सिंह के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है।

श्री मोदी ने कहा कि प्रो. भीम सिंह जी को एक जमीनी नेता के रूप में याद किया जाएगा, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर के कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा:

यह भी पढ़ें :   औषध विभाग ने थोक दवाओं को लेकर उत्पादन सम्‍बद्ध प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत 'अन्य रासायनिक संश्लेषण आधारित केएसएम/ड्रग इंटरमीडिएट्स/एपीआई' श्रेणी के तहत विटामिन बी-1 के लिए आवेदन आमंत्रित किया

“प्रो. भीम सिंह जी को एक जमीनी नेता के रूप में याद किया जाएगा, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर के कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। वे बहुत पढ़े-लिखे और विद्वान थे। मैं उनके साथ अपनी बातचीत को हमेशा याद रखूंगा। उनके निधन से दु:खी हूं। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना। ओम शांति।”

यह भी पढ़ें :   नववर्ष-2022 पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी. पी. जोशी ने दी शुभकामनाएं

 

Prof Bhim Singh Ji will be remembered as a grassroots leader who devoted his life for the welfare of Jammu and Kashmir. He was very well read and scholarly. I will always recall my interactions with him. Saddened by his demise. Condolences to his family and supporters. Om Shanti.

***

एमजी/एमए/एसकेएस/एसएस