समाचार सुप्रभात

🌄 समाचार सुप्रभात🗞

18 फरवरी, 2021 गुरुवार
➖➖➖

💢 मुख्य समाचार

■ प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा-अगले पांच वर्षों में तेल और गैस के बुनियादी ढांचे के निर्माण में साढे सात लाख करोड रूपये खर्च किए जाएंगे

■ प्रधानमंत्री ने जोर दिया कि सरकार, टेक्‍नोलॉजी उद्योग को गैर-जरूरी नियमों से मुक्‍त करने के लिए काम कर रही है

■ केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दूरसंचार क्षेत्र के लिए उत्‍पादन से जुडी प्रोत्‍साहन योजना को मंजूरी दी

■ देश में कोविड से स्‍वस्‍थ होने की दर बढकर 97.33% हुई, अब तक करीब 92 लाख लोगों को कोविड टीके लगाए गए

■ ऑस्‍ट्रेलियाई ओपन टेनिस में, राफेल नडाल एक बडे उलटफेर में स्‍टेफानोस सितसिपास से हारकर टूर्नामेंट से बाहर

■ सौजन्य: शिक्षा जगत न्यूज ग्रुप- रेवाड़ी

🇮🇳 राष्ट्रीय

■ सामाजिक न्‍याय और अधिकारिता मंत्री ने भारतीय संकेत भाषा शब्‍दकोष का विमोचन किया

■ सरकार देश में गतिशील शिक्षा ढांचा बनाने पर ध्‍यान केंद्रित कर रही है

■ सरकार ने इंडियन ऑयल कारर्पोरेशन को किसी निजी कम्‍पनी को बेचे जाने के खबर का खण्‍डन किया

■ मंत्रिमंडल ने रक्षा संबंधी खरीदारी के लिए सेना उप-प्रमुख स्‍तर से नीचे के अधिकारी को वित्‍तीय अधिकार दिए जाने को स्‍वीकृति दी

■ भारत आज कोविड-19 प्रबंधन अनुभव, समाधान के शीर्ष तौर-तरीकों के बारे में कार्यशाला की मेज़बानी कर रहा है

🌎अंतरराष्ट्रीय

■ भारत के सीरम इंस्टीट्यूट में बने पांच लाख अस्‍सी हजार टीके अर्जेंटीना को भेजे जा रहे हैं

■ म्यांमा के सैनिक शासन ने आश्वासन दिया कि देश में चुनाव कराए जाएंगे

🏀 खेल जगत

■ आईसीसी टेस्ट रैंकिंग जारी: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल-आईसीसी ने कल ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की। इसमें इंग्लैंड के कप्तान जो रूट, बेन स्टोक्स और भारत के चेतेश्वर पुजारा को 1-1 स्थान का नुकसान हुआ। वहीं, टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत करियर की सर्वश्रेष्ठ 11वीं रैंकिंग पर पहुंच गए। उनकी रैंकिंग में 2 स्थान का सुधार हुआ। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन को ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में 1 स्थान का सुधार हुआ और वह छठे से 5वें स्थान पर पहुंच गए।

🇭🇰राज्य समाचार

■ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता अमित शाह पश्चिम बंगाल का दौरा आज करेंगे

■ जम्‍मू- कश्‍मीर में परियोजना क्रियान्‍वयन एजेंसियों को कौशल भारत पोर्टल पर अपलोड किए जाने के तीन दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन

■ बॉम्‍बे उच्‍च न्‍यायालय ने किसान आंदोलन से जुडे टूलकिट मामले में मुम्‍बई की वकील निकिता जैकब को कल अग्रिम जमानत दे दी

■ भारत में 24 देशों के दूतावासों के प्रमुखों का एक दल कल श्रीनगर पहुंचा

■ रेल मंत्री ने कहा है कि रेल द्वारा कच्‍चे माल की ढुलाई को सुनिश्चित किया जा सकता है

💰व्यापार जगत

■ व्‍यापार सुगम बनाने संबंधी सुधार करने वाले राज्‍यों की संख्‍या 15 हो गई है

■ बम्बई शेयर बाजार और निफ्टी में कल गिरावट का रूख रहा।