डेढ़ साल में 10 लाख लोगों को नौकरी देने का पीएम का निर्णय ऐतिहासिक- श्री तोमर

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि अगले डेढ़ साल में भारत सरकार द्वारा मिशन मोड में 10 लाख लोगों की भर्ती करने का प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का निर्णय देश में ऐतिहासिक और खासकर युवाओं के लिए काफी हितकारी है, जो उनमें जोश व उमंग का संचार करेगा। 

यह भी पढ़ें :   FCI में भ्रष्‍टाचार नियंत्रण से बाहर, संसदीय समिति ने मोदी सरकार को दी कड़ी कार्रवाई करने की सलाह

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा की है और उन्होंने यह निर्देश दिया है कि अगले डेढ़ साल में सरकार द्वारा मिशन मोड में 10 लाख लोगों की भर्ती की जाए।

श्री तोमर ने प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार मानते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के निर्देश के परिपालन में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत सभी खाली पदों को अतिशीघ्र भरने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें :   भारत और ऑस्‍ट्रेलिया की अगले 30 दिनों में अंतरिम व्‍यापार समझौते को अंतिम रूप देने की योजना– श्री पीयूष गोयल

@@@

अ. द / प्र. क