मुख्य समाचार

मुख्य समाचार

■ प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा-किसानों को अन्‍नदाता के साथ-साथ ऊर्जादाता बनाने के लिए सौर ऊर्जा क्षेत्र से जोडा जा रहा हैं

■ प्रधानमंत्री ने कहा-राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति आत्‍मनिर्भर भारत की दिशा में एक प्रमुख कदम है

■ भारत ने स्‍वदेश विकसित हेलीना और ध्रुवास्‍त्र टैंक रोधी निर्देशित मिसाइल का संयुक्‍त रूप से सफल परीक्षण किया

■ जम्‍मू-कश्‍मीर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड में तीन आतंकियों को मार गिराया

■ देश में ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गो इलेक्ट्रिक अभियान की शुरूआत

■ सौजन्य: शिक्षा जगत न्यूज ग्रुप- रेवाड़ी

🇮🇳 राष्ट्रीय

■ भारत और चीन आज मोलदो में कोर कमांडर स्‍तर की दसवें दौर की वार्ता करेंगे

■ देश में 6 लाख 58 हजार 674 लाभार्थियों को टीके लगाए गए

■ स्वास्थ्य और परिवार कल्‍याण मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने गहन मिशन इन्द्रधनुष 3-0 का शुभारंभ किया

यह भी पढ़ें :   प्रधानमंत्री ने भारतीय निशानेबाज अवनि लेखारा को फ्रांस के चेटौरौक्स 2022 में एक और स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी

◼सभी तरह की लेटेस्ट विविध एवं शैक्षणिक खबरों के लिए “हरियाणा एजुकेशनल अपडेट” फेसबुक पेज ज्वाइन करें

■ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह रविवार को 26वीं हुनर ​​हाट का उद्घाटन करेंगे

🌎अंतरराष्ट्रीय

■ बांग्लादेश के सुप्रीम कोर्ट में अनुवाद सॉफ्टवेयर अमार वाशा की शुरुआत

■ बांग्‍लादेश के विदेशमंत्री ने कहा कि मुक्ति संग्राम में बांग्‍लादेश के शहीदों के साथ भारतीयों के बलिदान को भी याद किया जाता है

■ नासा का 5वां रोवर प्रिजर्वेंस मंगल ग्रह की सतह पर कल सफलतापूर्वक उतर गया

🏀खेल जगत

■ डेनिल मेदवेदेव स्‍टेफानोस सित्‍सिपास को हराकर ऑस्‍ट्रेलियन ओपन टेनिस के फाइनल में पहुंचे। खिताबी मुकाबले में नोवाक जोकोविच से खेलेंगे

■ राजीव राम और जो सेलिसब्री की जोडी का मुकाबला ईवान डोडिग और फिलिप पोलासेक से

यह भी पढ़ें :   'यह एक ग्लैमरस खेल बनता जा रहा है', विश्‍व चैम्पियन दीपक शिंदे ने मल्लखंब का मुंबई के साथ मजबूत जुड़ाव बताया

🇭🇰 राज्य समाचार

■ झारखंड उच्‍च न्‍यायालय ने लालू प्रसाद की जमानत याचिका नामंजूर की

■ दीनदयाल पोर्ट ट्रस्ट ने माल ढुलाई में 10 करोड़ मीट्रिक टन की सीमा पार की

■ केंद्रीय कृषि मंत्री ने गुवाहाटी में किसानों को कृषि मशीनें वितरित की

■ उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के कल्‍याण के लिए सभी कदम उठा रही है

■ महाराष्‍ट्र के कुछ जिलों में पिछले सप्‍ताह से कोविड-19 के मरीजों की संख्‍या रोजाना बढ रही है

💰व्यापार जगत

■ शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक 435 अंक लुढका

■ सर्राफा बाजार में सोने की चमक फीकी

☂️ मौसम

■ दिल्‍ली में आज हल्‍का कोहरा छाया रह सकता है। तापमान 10 और 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार हैं।