प्रधानमंत्री ने 5 वर्ष पूरे होने पर जीएसटी की सराहना की

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 5 वर्ष पूरे होने पर जीएसटी की सराहना की और कहा कि यह एक ऐसा महत्वपूर्ण कर-सुधार है जिसने ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ को बढ़ावा दिया और ‘एक राष्ट्र, एक कर’ की परिकल्पना को साकार किया।

माईगवइंडिया के एक ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा;

यह भी पढ़ें :   भारतीय मानक ब्यूरो ने गुणवत्ता नियंत्रण आदेशों का उल्लंघन करने पर 1032 प्रेशर कुकर और 936 हेलमेट जब्त किए

“हमने #5YearsofGST को पूरा किया, एक ऐसा महत्वपूर्ण कर सुधार जिसने ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ को बढ़ावा दिया और ‘एक राष्ट्र, एक कर’ की परिकल्पना को साकार किया।”  

We mark #5YearsofGST, a major tax reform that furthered ‘Ease of Doing Business’ and fulfilled the vision of ‘One Nation, One Tax.’ https://t.co/fL3kJbz4ty

यह भी पढ़ें :   बांग्लादेश के सशस्त्र बल प्रभाग के रक्षा सचिव एवं प्रधान कार्मिक अधिकारी ने नई दिल्ली में चौथी भारत-बांग्लादेश वार्षिक रक्षा वार्ता की सह-अध्यक्षता की

***

एमजी/एएम/आर/एसएस