कोविड-19 पर अपडेट

 

देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक टीके की 198.09 करोड़ खुराकें दी गई हैं

भारत में इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 1,14,475 है

सक्रिय मामले 0.26 प्रतिशत हैं

मरीजों के स्वस्थ होने की दर इस समय 98.53 प्रतिशत है

पिछले 24 घंटों में 12,456 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिससे कुल स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,28,91,933 हो गई है

यह भी पढ़ें :   वस्त्र क्षेत्र के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत आवेदन जमा करने की तिथि में और विस्तार

पिछले 24 घंटों में 13,086 नये मामले दर्ज किए गए हैं

दैनिक पॉजिटिविटी दर 2.90 प्रतिशत है

साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 3.81 प्रतिशत है।

अब तक कुल 86.44 करोड़ जांच की जा चुकी हैं; पिछले 24 घंटों में 4,51,312 जांच की गईं

****

एमजी/एएम/एसके