Indian RAilways : आज़ादी की रेलगाड़ी और स्टेशन’ सप्ताह के तहत सांस्कृतिक और नुक्कड़ नाटक

कोटा में सांस्कृतिक और सवाई माधोपुर में हुआ नुक्कड़ नाटक

Kota Rail News :  ‘आज़ादी की रेलगाड़ी और स्टेशन’ सप्ताह के तहत शुक्रवार को कोटा में सांस्कृतिक और सवाई माधोपुर में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर एवं कोटा प्लेटफार्म नंबर एक पर स्वतंत्रता की याद में प्रदीप शर्मा के निर्देशन में सांस्कृतिक अकादमी के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आजादी के स्वतंत्रता सेनानियों को चित्रित कर देशभक्ति गीत गाए गए।
इसी तरह सवाई माधोपुर स्टेशन पर स्काउट गाइड द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजक वरिष्ठ मंडल विधुत इंजीनियर ( सामान्य ) हरीश रंजन थे।
इसी तरह कोटा के कार्यक्रम में अपर मंडल मनोज जैन एवं राधवेन्द्र सारस्वत, मुख्य चिकित्सा
अधीक्षक आशा चिमनिया, मुख्य प्रोजेक्ट प्रबंधक अभिमन्यु सेठ, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श रोहित मालवीय तथा वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) संजय यादव आदि अधिकारी और कर्मचारी थे।