Indian Railways : आलोट और महिदपुर रोड पर ट्रेनों का ठहराव

Indian Railways : आलोट और महिदपुर रोड पर ट्रेनों का ठहराव

Kota Rail News :  रेलवे बोर्ड ने एक आदेश कर आलोट और महिदपुर रोड स्टेशन पर कुछ ट्रेनों के ठहराव की घोषणा की है। फिलहाल इन ट्रेनों के ठहराव की तारीख निश्चित नहीं की गई है। यह ठहराव 6 महीने के लिए प्रायोगिक तौर पर किए गए जा रहे हैं।
इंदौर-जोधपुर रणथंबोर इंटरसिटी एक्सप्रेस (12465) अब महिदपुर रोड पर भी रुकेगी।
इसी तरह आलोट स्टेशन पर बांद्रा-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्वराज एक्सप्रेस (12471 72) तथा हापा-श्री माता वैष्णो देवी कटोरा (12475-76) का ठहराव निश्चित किया गया है।
इसके अलावा बिलासपुर-भगत की कोठी (कोटा-पार तथा बिलासपुर-बीकानेर (20845-46) का भी ठहराव आलोट स्टेशन पर होगा।
आज रतलाम तक चलेगी कोटा-बडोदा
रेल पटरियों के रखरखाव के चलते मंगलवार को कोटा-बड़ौदा पार्सल ट्रेन (19819-20) रतलाम तक ही चलेगी। रतलाम से ही यह ट्रेन वापस कोटा आएगी। रतलाम-बड़ौदा के बीच यह ट्रेन रद्द रहेगी।