Indian Railways : बांद्रा-जम्मू, मुंबई-बनारस और अहमदाबाद-पटना के बीच दिवाली स्पेशल ट्रेन

Indian Railways : बांद्रा-जम्मू, मुंबई-बनारस और अहमदाबाद-पटना के बीच दिवाली स्पेशल ट्रेन

Rail News : . रेलवे ने बांद्रा-जम्मू, मुंबई-बनारस और अहमदाबाद-पटना के बीच दीपावली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
बांद्रा-जम्मू वातानुकूलित सुपर फास्ट ट्रेन 7, मुंबई-बनारस एसी स्पेशल 8 तथा अहमदाबाद-पटना दोनों ओर से कुल 7-7 फेरे करेगी।
बांद्रा-जम्मू
गाड़ी संख्या 09097 बांद्रा से 16 अक्टूबर से 27 नवंबर तक हर रविवार रात 9:50 बजे रवाना होकर मंगलवार रात 8:40 बजे जम्मू पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 09098 जम्मू से 18 अक्टूबर से 29 नवंबर तक हर मंगलवार रात 11:20 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 10:10 बजे बांद्रा पहुंचेगी। बांद्रा से आते समय कोटा में इस ट्रेन का समय सुबह 10:55 बजे रहेगा। इसी तरह जम्मू से आते समय कोटा में यह ट्रेन शाम 6:30 बजे पहुंचेगी। रास्ते में ट्रेन बोरीवली, वापी, सूरत, बड़ोदरा, रतलाम, सवाई माधोपुर, गंगापुर, मथुरा, दिल्ली सफदरजंग, अंबाला कैंट, लुधियाना, पालघर कैंट और पठानकोट स्टेशनों पर भी ठहरेगी।
मुंबई-बनारस
गाड़ी संख्या 09183 मुंबई से 12 अक्टूबर से 30 नवंबर तक हर बुधवार रात 10:50 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 10:50 बजे बनारस पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09184 बनारस से 14 अक्टूबर से 2 दिसंबर तक हर शुक्रवार दोपहर 2:50 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 4:35 बजे मुंबई पहुंचेगी।
मुंबई से आते समय कोटा में इस ट्रेन का समय दोपहर 12:15 बजे रहेगा। इसी तरह बनारस से आते समय कोटा में यह ट्रेन दोपहर 1:45 बजे पहुंचेगी।
इस ट्रेन में एक फर्स्ट एसी, 5 सेकंड एसी, नौ थर्ड एसी, एक पैंट्री कार तथा 2 पावर कार सहित कुल 16 कोच होंगे।
रास्ते में ट्रेन बोरीवली, वापी, सूरत, बड़ोदरा, रतलाम, सवाई माधोपुर, गंगापुर, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टूंडला, शिकोहाबाद, मैनपुरी, भोगांव, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेंटर, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, जंघई तथा भदोही स्टेशनों पर भी ठहरेगी।
अहमदाबाद-पटना
गाड़ी संख्या 09417 अहमदाबाद से 17 अक्टूबर से 28 नवंबर तक हर सोमवार सुबह 9:10 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 9 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09418 पटना से 18 अक्टूबर से 29 नवंबर तक हर मंगलवार रात 11:45 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 11:20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
अहमदाबाद से आते समय कोटा में इस ट्रेन का समय शाम 6:40 बजे रहेगा इसी तरह पटना से आते समय कोटा में यह ट्रेन रात 2:10 बजे पहुंचेगी।
इस ट्रेन में 2 सेकंड एसी, 6 थर्ड एसी, आठ स्लीपर, चार सामान्य, एक पैंट्री कार तथा एक एसएलआर सहित कुल 22 कोच होंगे।
रास्ते में ट्रेन नंदियाड़, छायापुरी, रतलाम, सवाई माधोपुर, गंगापुर, हिंडौन, भरतपुर, आगरा, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर सेंटर, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी, बनारस, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा तथा दानापुर स्टेशनों पर भी ठहरेगी।