Indian Railways : भवानीमंडी स्टेशन मास्टर निलंबित, पैसेंजर ट्रेन को थ्रू सिग्नल देने का मामला

Indian Railways : भवानीमंडी स्टेशन मास्टर निलंबित, पैसेंजर ट्रेन को थ्रू सिग्नल देने का मामला

Kota Rail News :  कोटा-बड़ौदा पार्सल ट्रेन को थ्रू सिग्नल देने के मामले में प्रशासन ने भवानीमंडी स्टेशन मास्टर अमर सिंह को निलंबित कर दिया है। प्रशासन मामले की जांच में जुटा हुआ है।
गुरुवार को भी कोटा और शामगढ़ से पहुंचे अधिकारियों और सुपरवाइजर रूम में भवानीमंडी स्टेशन पर ट्रेन के गार्ड-ड्राइवर तथा स्टेशन मास्टर आदि कर्मचारियों के बयान दर्ज किए। मामले में धुंआखेड़ी स्टेशन मास्टर के बयान भी नोट किए गए।
यह है मामला
उल्लेखनीय है कि बुधवार को भवानीमंडी स्टेशन पर कोटा-बड़ौदा पार्सल ट्रेन को थ्रू सिग्नल दे दिए गए थे। जबकि भवानीमंडी स्टेशन पर इस ट्रेन का ठहराव है। इसके बाद भी स्टेशन मास्टर अमर सिंह ने किसी गलतफहमी के चलते ट्रेन को हरे सिग्नल दे दिए। अपनी गलती का पता चलते ही अमर सिंह ने आनन-फानन में थ्रू सिग्नल रद्द कर ट्रेन को भवानीमंडी स्टेशन पर रुकवाया।
घटना के बाद अमर सिंह ने अपने लिखित बयान में इस मामले में धुंआखेड़ी स्टेशन मास्टर की गलती बताई थी। अमर सिंह ने बताया कि धुआंखेड़ी स्टेशन मास्टर ने उसे मालगाड़ी आने की जानकारी दी थी। इसके चलते उसने थ्रू सिग्नल दे रखे थे।