Indian Railways : मोतीपुरा से रोज सालपुरा ड्यूटी करने पहुंच रहे कर्मचारी, रेलवे को लगा 7:15 लाख का चूना

Indian Railways : मोतीपुरा से रोज सालपुरा ड्यूटी करने पहुंच रहे कर्मचारी, रेलवे को लगा 7:15 लाख का चूना

Kota Rail News :  करीब आधा दर्जन कर्मचारी मोतीपुरा से सालपुरा स्टेशन पर रोज ड्यूटी करने पहुंच रहे हैं। इससे रेलवे को भत्ते के रूप में हर महीने हजारों रुपए का चूना लग रहा है। मामले में खास बात यह है कि यह सिलसिला पिछले करीब एक साल से लगातार चल रहा है। इस एक साल में रेलवे को करीब सवा सात लाख का चूना लग चुका है।
सूत्रों ने बताया कि जब रेलवे को इन कर्मचारियों से सालपुरा में ही काम लेना है तो इनका ट्रांसफर सालपुरा में ही क्यों नहीं कर दिया जाता। इससे रेलवे का पैसा बचेगा। साथ ही कर्मचारियों की लेटलतीफी से भी छुटकारा मिलेगा। सूत्रों ने बताया कि इन कर्मचारियों का स्थानांतरण कोटा से ही मोतीपुरा किया गया था। लेकिन अब काम सालपुरा में लिया जा रहा है।
सीआरबी के आदेश की उड़ाई धज्जियां
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों कोटा आए रेलवे बोर्ड अध्यक्ष (सीआरबी) विनय कुमार त्रिपाठी ने अधिकारियों को खर्चा बचाने के निर्देश दिए थे।
लेकिन अधिकारी लगातार एक साल तक कर्मचारियों को यात्रा भत्ते का भुगतान कर बीआरबी के फिजूलखर्ची रोकने के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं।