Indian Railways : अब कोटा नहीं आएगी बीकानेर-पुरी और भगत की कोठी-तिरुचिरापल्ली, सोगरिया होकर चलेगी

Indian Railways : अब कोटा नहीं आएगी बीकानेर-पुरी और भगत की कोठी-तिरुचिरापल्ली, सोगरिया होकर चलेगी

Kota Rail News : . रेलवे का नया टाइम टेबल शनिवार से लागू हो जाएगा। इस टाइम टेबल के अनुसार साप्ताहिक बीकानेर-पुरी (20481-82) और भगत की कोठी-तिरुचिरापल्ली हमसफर एक्सप्रेस अब कोटा नहीं आएगी। यह दोनों ट्रेनें अब सोगरिया होते हुए गुजरेंगी।
भगत की कोठी से हर बुधवार को रवाना होने वाली ट्रेन रात 1:20 बजे सोगरिया पहुंचेगी। इसी तरह तिरुचचिरापल्ली से हर शनिवार को रवाना होने वाली ट्रेन अगले दिन रात 9:20 बजे सोगरिया पहुंचेगी।
अलावा बीकानेर से हर रविवार को रवाना होने वाली ट्रेन अगले दिन सुबह 5:30 बजे सोगरिया पहुंचेगी।
इसी तरह पूरी से हर बुधवार को रवाना होने वाली ट्रेन अगले दिन सुबह 9:10 बजे सोगरिया पहुंचेगी।
अलावा अलावा कोटा-बड़ौदा पार्सल (19820) अब कोटा से सुबह 10:40 की जगह सुबह 10:30 बजे रवाना होगी।
इसी तरह कोटा-झालावार सिटी (06616) अब कोटा से दोपहर 3:20 बजे की जगह दोपहर 3 बजे रवाना होगी ।
इसके अलावा जयपुर-बयाना (19721) 12:30 बजे की जगह दोपहर 12:20 बजे बयाना पहुंचेगी।
इसके अलावा इटावा-कोटा (22998) 7:05 की जगह सुबह 7:25 बजे कोटा पहुंचेगी।
इसी तरह श्रीगंगानगर-झालावार सिटी 12:10 की जगह दोपहर 12:05 बजे झालावाड़ पहुंचेगी।
इसके अलावा मंदसौर-कोटा (05834) 4.20 की जगह सुबह 4:15 बजे कोटा पहुंचेगी।
इसी तरह जूनाखेड़ी-कोटा (05837) 12.55 की जगह दोपहर 1:15 बजे कोटा पहुंचेगी।
इसी तरह झालावाड सिटी-कोटा (05839) 8.50 की जगह रात 8:45 बजे कोटा पहुंचेगी।
इसके अलावा कोटा-झालावाड़ सिटी (05840) 5.55 की जगह अब 5:30 बजे झालावाड़ पहुंचेगी।
इसके अलावा आगरा फोर्ट-कोटा (05914) 4.20 की जगह अब 4:15 बजे कोटा पहुंचेगी।