Indian Railways : रेलवे यार्ड में ओएचई की चपेट में आने से बचे आधा दर्जन कर्मचारी, काम के दौरान चालू की लाइट

Indian Railways : रेलवे यार्ड में ओएचई की चपेट में आने से बचे आधा दर्जन कर्मचारी, काम के दौरान चालू की लाइट

Kota Rail News :  रेलवे यार्ड में गुरुवार को ट्रेन संचालन के लिए लगे बिजली के तार (ओएचई) की चपेट में आने से करीब आधा दर्जन कर्मचारी बाल-बाल बच गए। कर्मचारियों ने टावर वैगन से कूद कर अपनी जान बचाई।
सूत्रों ने बताया कि यार्ड में दो जगह बिजली के तारों का रखरखाव किया जा रहा था। इसके लिए ओएचई को बंद कर रखा था। लेकिन एक जगह काम पूरा होते ही ओएचई को चालू कर दिया गया। इसके चलते बिजली के तारों में करंट दौड़ गया। करंट से विस्फोट के बाद बिजली के तारों में तेजी से स्पार्किंग होने लगी। इससे दहशत में आए करीब आधा दर्जन कर्मचारी तुरंत टावर वैगन से कूद गए।
बाल-बाल बची जान
सूत्रों ने बताया कि गनीमत रही कि कर्मचारियों की जान बच गई। अगर डिस्चार्ज रोड नहीं लगी होती तो कई कर्मचारी ओएचई की चपेट में आ सकते थे। इससे कर्मचारियों की जान तक जा सकती थी। उल्लेखनी है कि ओएचई में 25 हजार वोल्ट का करंट होता है।
ब्लॉक में घुसा इंजन
कार्य के दौरान ब्लॉक में इंजन घुसने की बात भी सामने आ रही है। इसके चलते लाइन अचानक चालू हो गई।
हालांकि टीआरडी के अधिकारियों ने ऐसी किसी घटना से साफ इनकार किया है।