Indian Railways : लबान-घाट का बराना के बीच बेपटरी हुई मालगाड़ी, कोटा-सवाई माधोपुर के बीच 3 घंटे प्रभावित रहा रेल मार्ग

Indian Railways : लबान-घाट का बराना के बीच बेपटरी हुई मालगाड़ी, कोटा-सवाई माधोपुर के बीच 3 घंटे प्रभावित रहा रेल मार्ग

Kota Rail News :  लबान-घाट का बराना स्टेशनों के बीच रविवार को एक मालगाड़ी के पटरी हो गई। इसके बाद गिरे डिब्बे को वापस पटरी पर चढ़ाया गया। इसके चलते कोटा सवाई माधोपुर के बीच करीब 3 रेल संचालन प्रभावित रहा। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चला है। मामले की जांच जारी है।
अधिकारियों ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 11 बजे एक कंटेनर मालगाड़ी के सवाई माधोपुर से कोटा आने के दौरान हुई। इस घटना में एक मालगाड़ी के दो पहिए अचानक पटरी से उतर गए। इसके चलते काफी दूर तक रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया। एक जगह रेल पटरी भी टूट गई।
सूचना मिलते ही कोटा से दुर्घटना राहत ट्रेन को तुरंत मौके के लिए रवाना किया गया। इसके बाद करीब 2 बजे तक गिरे डिब्बे को वापस पटरी पर चढ़ाया जा सका। इसके बाद क्षतिग्रस्त ट्रैक की मरम्मत की गई। इसके बाद करीब 3 बजे अपलाइन पर यातायात शुरू हुआ।
देरी से चली ट्रेनें
इस घटना के चलते अब लाइन पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया। इसके चलते सवाई माधोपुर की ओर से आने वाली कई गाड़ियां रास्ते में खड़ी हो गईं। बाद में डाउन लाइन से ट्रेनों को निकाला गया। इसके चलते ट्रेनें आधे से एक घंटा देरी से कोटा पहुंची।
Indian Railways : लबान-घाट का बराना के बीच बेपटरी हुई मालगाड़ी, कोटा-सवाई माधोपुर के बीच 3 घंटे प्रभावित रहा रेल मार्ग
कारणों का नहीं चला पता
अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल घटना के सही कारणों का पता नहीं चला है। प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है। संभावित कारणों में कोच की खराबी, हॉट एक्सेल, चेक रेल की खामी तथा पॉइंट की खराबी की बात सामने आ रही है। सिम में कोच की खराबी की संभावना अधिक नजर आ रही है। अगर ट्रैक आदि की खराबी होती तो अन्य कोच भी गिर सकते थे।
जांच पूरी होने के बाद ही घटना के सही कारणों का पता चल सकेगा।
घटना को छुपाने का प्रयास
अधिकारियों द्वारा इस घटना को छुपाने का पूरा प्रयास किया गया। कोटा से दुर्घटना राहत ट्रेन को भी बिना हूटर बजाए रवाना किया गया। मामले की जानकारी के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय को फोन भी किया गया। लेकिन मालवीय ने फोन उठाना जरूरी नहीं समझा।
उल्लेखनीय है कि यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जो रेलवे द्वारा विशेष संरक्षा अभियान चलाया जा रहा है।
इससे पहले एक ही मालगाड़ी के भरतपुर-मथुरा और हिंडोन-महावीर जी के बीच दो बार कपलर टूटने का मामला सामने आया था। इसमें भरतपुर के इंजीनियर और गंगापुर के सुपरवाइजर को निलंबित भी किया गया था।